बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के एक स्कूल में प्रिंसिपल बनने की होड़ में दो शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए. दो शिक्षकों के बीच हुई इस हिंसक लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, दो शिक्षक शिवशंकर गिरी (Shivshankar Giri) और रिंकी कुमारी (Rinki Kumari), राज्य के अदापुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रिंसिपल पद (Principal’s Position) को पाने के इच्छुक हैं. करीब तीन महीने से इस पोस्ट के लिए दोनों के बीच झगड़ा चल रहा है. उनके बीच इस बात को लेकर नोकझोंक हुई कि कौन पेशेवर वरिष्ठता रखता है और प्रिंसिपल के पद के लिए अधिक योग्य है.
शिवशिंकर गिरी और रिंकी कुमारी के बीच की यह नोकझोंक हाथापाई तक पहुंच गई. दरअसल, जिला शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें अपनी शिक्षा और अन्य दस्तावेज जमा करने के लिए कहने के बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरु हो गई. मोतिहारी में शिक्षा विभाग के कार्यालय में पहले दस्तावेजों को कौन जमा करेगा, इस मुद्दे को लेकर दोनों के बीच बहस छिड़ गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआत में दोनों के बीच गाली-गलौज शुरु हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरु हो गई. गुस्से में आकर रिंकी कुमारी के पति ने शिवशंकर गिरी को पकड़कर जमीन पर पटक दिया, फिर उस पर घूंसे बरसाए. इस बीच शिवशंकर गिरी ने भी रिंकी कुमारी के पति को कई जोरदार घूंसे मारे. वीडियो में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दोनों की इस लड़ाई में बीच-बचाव करते देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें: Bihar: सड़क पर बोरा बेचते नजर आए सरकारी शिक्षक, नीतीश सरकार पर बरसी RJD- जानें क्या है पूरा मामला
देखें वीडियो-
In the dispute over who will sit on the principal's chair, two teachers are fighting in Adapur of #Champaran district in Bihar. pic.twitter.com/JkJd3avhdQ
— Anirban Bhattacharya (@aanirbanbh) October 14, 2021
इसी तरह की एक अन्य घटना में तमिलनाडु के चिदंबरम से एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कथित तौर पर 12वीं कक्षा के छात्र को लेक्चर में शामिल न होने पर बुरी तरह से मारने की खबर सामने आई थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे लोगों में शिक्षक के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा और लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.