बेंगलुरु: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) तेजी से भारत में अपने पैर पसार रहा है और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. कोरोना संकट के इस दौर में अपनी जान की परवाह किए बगैर डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोविड-19 (COVID-19) मरीजों के इलाज में डटे हुए हैं. कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले कई डॉक्टर (Doctors) भी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, बावजूद इसके वो निस्वार्थ भाव से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. रविवार को एक ओर जहां तीनों सेनाओं ने देश के तमाम कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) का सम्मान किया तो वहीं स्थानीय लोग भी डॉक्टरों का सम्मान कर रहे हैं. एक ऐसा ही नजारा बेंगलुरु में देखने को मिला, जहां लोगों ने डॉक्टर के घर लौटने पर तालियों से जोरदार स्वागत किया.
बेंगलुरु की डॉ. विजयश्री (Dr Vijayashree) जब कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर अपने घर वापस लौटीं तो सोसाइटी के सभी सदस्य बालकनियों में इकट्ठा हो गए और जोर-जोर से तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. पड़ोसियों के इस प्यार और सम्मान को देख डॉक्टर भावुक हो गईं और उनके आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इसके बाद डॉक्टर ने सभी पड़ोसियों का हाथ जोकड़र धन्यवाद किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
देखें वीडियो-
ಕಣ್ಣಿಗೆ ಕಾಣುವ ದೇವರು!
Dr. Vijayashree of Bengaluru received a heroic welcome when she returned home after tending to #COVID19 patients in MS Ramaiah Memorial Hospital.
A big thank you to all the #CoronaWarriors working selflessly on the frontline of this pandemic. We SALUTE you! pic.twitter.com/COHT4KYYE1
— M Goutham Kumar (@BBMP_MAYOR) May 2, 2020
बेंगलुरु (Bengaluru) के मेयर एम गौतम (M Goutham Kumar) कुमार ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि एमएस रमैया मेमोरियल अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने के बाद घर लौटने पर बेंगलुरु की डॉ. विजयश्री का पड़ोसियों ने तालियों बजाकर जोरदार स्वागत किया. इस महामारी के बीच निस्वार्थ भाव से काम करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. हम आपको सलाम करते हैं. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की डॉक्टर ऋचा राजपूत को देना पड़ा अपने जिंदा होने का सबूत, महाराष्ट्र की डॉ. मनीषा पाटिल की मौत की खबरों के साथ वायरल हुई थी इनकी तस्वीर
गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस को पहली बार दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में रिपोर्ट किया गया था. वुहान से फैला यह वायरस दुनिया के करीब 200 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. अकेले भारत में रविवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के 39, 980 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है.