कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज वायरल हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दौरान खुद COVID-19 से संक्रमित हो गई, और इसके चलते उनकी मौत हो गई. वायरल पोस्ट में महिला डॉक्टर की तस्वीर भी शेयर की जा रही है. महिला डॉक्टर के बारे में बताया जा रहा है कि उनका नाम डॉ मनीषा पाटिल (Dr Manisha Patil) है और महाराष्ट्र में कोरोना का इलाज करते हुए संक्रमण से उनकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर को लेकर डॉक्टर ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) ने एक व्यंग्यात्मक ट्वीट किया.
दरअसल सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें डॉ मनीषा पाटिल की मौत की खबर के साथ वायरल हो रही है वह उत्तर प्रदेश की डॉक्टर ऋचा राजपूत की हैं. ऋचा राजपूत ने खुद वायरल खबर का खंडन करते हुए जानकारी दी है कि वह जीवित हैं. ऋचा राजपूत ने रविवार को उनकी तस्वीरों के गलत इस्तेमाल पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यंग्यात्मक तरीके से ट्वीट किया, "अब मेरा भूत मेरे ट्विटर अकाउंट को हैंडल करेगा. प्रार्थना करें कि मेरी आत्मा शांति से रहे." यह भी पढ़ें- Fact Check: असम के लोगों के इम्यून सिस्टम पर ICMR करेगा अध्ययन, क्योंकि उनमें नहीं मिले हैं कोविड-19 के मामले? PIB से जानें इस वायरल मैसेज में किए जा रहे दावे का सच.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है खबर-
ऋचा राजपूत की तस्वीर हो रही वायरल-
ऋचा राजपूत ने खुद किया ट्वीट-
अबसे हमारा भूत ये ट्विटर एकाउंट ऑपरेट करेगा 😠
हमारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे 🙏 pic.twitter.com/4cl1ZqWaL3
— Dr. Richa Rajpoot (@DoctorRichaBjp) April 25, 2020
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फर्जी समाचारों और कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी से भरे पड़े हैं. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर के सभी पोस्ट्स पर भरोसा न करें. कोरोना वायरस से जुड़े हर सही जानकारी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट - mohfw.gov.in - या hindi.latestly.com पर जाएं.
Fact check
महाराष्ट्र की डॉक्टर मनीषा पाटिल की कोरोनो वायरस के कारण मौत हो गई.
यह फेक न्यूज है. तस्वीर उत्तर प्रदेश की डॉ ऋचा राजपूत की है.