रेलवे की पटरियों पर या उसके आसपास से गुजरना बेहद घातक होता है. लोगों की जान न जाए इसके लिए रेलवे विभाग लगातार लोगों को सजग करती रहती है. लेकिन उसके बाद भी हर साल कई लोग रेलवे की पटरियों को क्रोस करने या फिर उटपटांग हरकतों के कारण हादसों का शिकार हो जाते हैं. ऐसी कई घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. जिसका वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. एक ऐसा ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ स्टेशन का है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मालगाड़ी के इंजन के बीच के बच्चा फंसा हुआ है. जो अंदर फंसने के बाद रो रहा है. वहीं पटरी के पास एक और बच्चा खड़ा है जिसे रेलवे के लोको पायलट ने पकड़ रखा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है. मालगाड़ी के इंजन में डेढ़ साल का बच्चा फंस गया. पायलट की सूझबूझ से बच्चे की जान बची. एक ट्वीटर यूजर्स ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि दिल्ली आगरा रूट का यह वीडियो है. 13 साल के एक लड़के ने बच्चे को इंजन के निचे फेंका है. लेकिन यूपी पुलिस ने ट्वीट कर के बताया कि मामाल हरियाणा का है.
वायरल हो रहा VIDEO:-
A #video of a 2-year-old child #stuck under the #engine of a #goods #train on #delhi-#Agra railway track after he was thrown by a 13-year-old boy goes viral. The little boy had a #miraculous #escape. @spgrpagra @upgrp_hq pic.twitter.com/4G0yUHQmvS
— Anuja Jaiswal (@anujajTOI) September 23, 2020
इस घटना को लेकर एसपी आगरा जीआरपी ने ट्वीट कर कहा है कि यह घटना GRP अनुभाग, आगरा से सम्बंधित नहीं है. DY SS बल्लभगढ़ स्टेशन द्वारा बताया गया कि उक्त घटना दिनांक 21-09-2020 को बल्लभगढ़ स्टेशन के पास खंभा नम्बर 1499/13 के समीप हुई थी. यह भी पढ़ें:- Python Rescue in Mumbai: मुंबई में हाइवे पर एक कार के पहियों में फंसे 10 फीट लंबे अजगर को किया गया रेस्क्यू, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल.
यह घटना GRP अनुभाग, आगरा से सम्बंधित नहीं है।
DY SS बल्लभगढ़ स्टेशन द्वारा बताया गया कि उक्त घटना दिनांक 21-09-2020 को बल्लभगढ़ स्टेशन के पास खंभा नम्बर 1499/13 के समीप हुयी थी।
— SP GRP AGRA (@spgrpagra) September 23, 2020
फिलहाल बता दें कि बच्चे को मालगाड़ी के इंजन के निचे से सुरक्षित निकाल लिया गया है. लेकिन इस तरह की लापरवाही किसी की जान ले सकती थी. बता दें कि आगरा से रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.