Python Rescue in Mumbai: मुंबई में हाइवे पर एक कार के पहियों में फंसे 10 फीट लंबे अजगर को किया गया रेस्क्यू, वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
मुंबई में अजगर को किया गया रेस्क्यू (Photo Credits: Instagram/Viral Bhayani)

Python Rescue in Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक 10 फीट लंबे अजगर (10 Feet Long Python) को रेस्क्यू करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार की है, जब मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे (Eastern Express Highway) पर रेंगते हुए एक विशाल अजगर एक कार के नीचे पहुंच गया और गलती से कार के पहियों में फंस गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही बचावकर्मियों का एक दल मौके पर पहुंचा और कार के पहिये में फंसे इंडियन रॉक पायथन (Indian Rock Python) को रेस्क्यू किया, रेस्क्यू का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल कार को राजमार्ग के एक किनारे पार्क किया गया था, जिसके पहियों के चारों तरफ 10 फीट लंबा अजगर लिपटा हुआ था. बचावकर्मियों के दल ने कार उठाने और अजगर को पहिये से बाहर निकालने का प्रयास किया. कुछ देर मशक्कत करने के बाद आखिरकार उन्होंने अजगर को बचा लिया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हालांकि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो को वायरल भयानी (Viral Bhayani) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ कैप्शन लिखा- मुंबई के ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर एक कार के पहिए के नीचे फंसे एक इंडियन रॉक पायथन को बचावकर्मियों ने मुक्त कराया. यह भी पढ़ें: ओडिशा: पाइप में फंसे 6 विशाल अजगर निकाले गए, सबसे लंबा 18 फीट का, देखें वायरल वीडियो

गौरतलब है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर शेयर किया गया और देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल हो गया. नेटिजन्स ने सांप को बचाने वाली टीम की सराहना की है. एक यूजर ने लिखा कि वाह! खुशी है कि उन्होंने इसे बचाया. एक दूसरे यूजर ने कहा- मुंबई में क्या चल रहा है? शुक्र है कि सांप को बचा लिया गया. ज्ञात हो कि सांप को रेस्क्यू किए जाने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है.