Baby Elephant Bathing in River Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियोज की भरमार है, जिनमें से कई मजेदार वीडियो लोग मजे से देखना पसंद करते हैं. खासकर, नन्हे जानवरों (Baby Animals) की शरारतों और उनकी अटखेलियों से जुड़े वीडियो काफी मनमोहक होते हैं, जिन्हे देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. छोटे जानवर भी इंसानों के बच्चों की तरह जमकर शरारत करते हैं, उनमें भी नन्हे हाथियों की अटखेलियों का तो कोई जवाब ही नहीं है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर नदी में मजे से नहाते नन्हे हाथी (Baby Elephant) का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें नन्हे गजराज पानी के अंदर उछल-कूद करके स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने एक्स अकाउंट @ParveenKaswan से शेयर किया है, जिसे अब तक 39.6k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- मैदान पर रहते हुए मुझे यह हाथी का बच्चा नदी में आनंद लेते हुए मिला. यह भी पढ़ें: Baby Elephant: सूंड का उपयोग करने की कला सीखता दिखा नन्हा हाथी, देखें गजराज का क्यूट वीडियो
नदी में स्नान करते नन्हे गजराज
While on field found this elephant calf just enjoying in a river. Bare necessities. pic.twitter.com/dmWRuRUW9x
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 7, 2024
इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ज्यादातर खूबसूरत चीजें बहुत ही सरल रूप से मौजूद होती हैं, लेकिन हम इंसानों में उन्हें जटिल बनाने की प्रवृत्ति होती है, जबकि दूसरे ने लिखा है- सुंदर, दिव्य... वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी नदी में मस्ती से स्नान कर रहा है. नहाने के दौरान वो पानी में उलट-पलट कर अटखेलियां करता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे देख लोगों को अपने बचपन के दिन याद आ रहे हैं.