ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर (David Warner) लॉकडाउन (Lockdown) के इन दिनों में अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. डेविड ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो साझा किया है जिसमें वो साउथसुपर स्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) से उनके गेटअप में नजर आ रहे हैं. ठीक 'बाहुबली' की तरह ही वॉर सूट पहने हुए इंटेंस लुक में नजर आए.
इस वीडियो में उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आ रही हैं. अपने इस फनी टिकटोक वीडियो (Funny TikTok Videos) को इंस्टाग्राम परशेयर करते हुए डेविड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पहचानिए ये कौनसी मूवी है!!" अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने सन राइजर्स हैदराबाद को भी टैग किया है. उनके इस पोस्ट पर कई सारे लोगों ने कमेंट करते हुए उनके इस लुक की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें: टिकटॉक पर सनराइजर्स हैदराबाद के थीम सॉन्ग पर डेविड वार्नर ने की बल्लेबाजी, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते डेविड भी अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन में रह रहे हैं. भारत में आईपीएल मैचों के जरिए वो काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले डेविड वार्नर आईपीएल (IPL) के सबसे कामयाब बेट्समैन के रूप में उभरकर आए हैं.