Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चौंकाने वाला वीडियो (Viral Video) सामने आया है जिसमें एक ऑटो-रिक्शा चालक (Auto Rikshaw Driver) एक दर्दनाक हादसे में बाल-बाल बच गया. दरअसल, उसकी त्वरित प्रतिक्रिया और समय पर बचाव ने उसे असमय मौत से बचा लिया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एलआईसी की एक विशाल होर्डिंग ('LIC' Banner Hoarding) ऑटो रिक्शा में गिरती है, लेकिन ऑटो चालक अपनी तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए मौत को चकमा देकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. अगर जरा सी भी देरी होती तो मुमकिन था कि वो इस हादसे का शिकार हो जाता. इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना कथित तौर पर असम (Assam) से सिलचर (Silchar) की बताई जा रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बैनर वाला एक विशाल होर्डिंग कथित तौर पर भारी बारिश के कारण गिर गया. जिस दिशा में होर्डिंग झुका था, उसी दिशा में एक ऑटो-रिक्शा आ रहा था. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और जल्दी से ऑटो से बाहर निकला. जैसे ही वह ऑटो से बाहर निकला, होर्डिंग वाहन पर गिर गया और ऑटो चकनाचूर हो गया.
ऑटो पर गिरा एलआईसी होर्डिंग, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
LIC, Zindagi ke saath bhi, zindagi ke baad bhi.💀💀💀 pic.twitter.com/Zq5OIEqA7a
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) October 2, 2025
ड्राइवर उस भारी ढांचे के नीचे दबने से कुछ ही इंच दूर था. उसकी सतर्कता के कारण वह बाल-बाल बच गया और एक बड़ा हादसा टल गया. होर्डिंग सड़क के बीचों-बीच लगा था, जो किसी गेट जैसा लग रहा था. दूसरी तरफ से आ रहा एक और वाहन भी होर्डिंग के नीचे दब गया. यह भी पढ़ें: Maharashtra Billboard Policy Updates: घाटकोपर होर्डिंग हादसे के बाद महाराष्ट्र में बिलबोर्ड पॉलिसी में बड़ा बदलाव, प्रदेश में विज्ञापन बोर्डों का साइज अधिकतम 40x40 फीट तय
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब होर्डिंग गिर रहा था, तब एक प्रत्यक्षदर्शी इस घटना का वीडियो बना रहा था. उसने शोर मचाया और ऑटो-रिक्शा चालक को सूचित किया, जिससे चालक ऑटो से बच निकलने में कामयाब रहा. घटना कहां हुई, इसका सटीक स्थान अभी तक ज्ञात नहीं है, हालांकि, दावा किया जा रहा है कि यह घटना असम के सिलचर की है.
बाल-बाल बची ऑटो रिक्शा चालक की जान
View this post on Instagram
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से जब हुआ था बड़ा हादसा
Guys, please take care of yourselves, because if something like this happens, no one will be held accountable.
Remember Mumbai? 17 lives lost, and yet the prime accused walked out on bail.pic.twitter.com/wSQzeZbPoE
— Gems (@gemsofbabus_) October 1, 2025
गौरतलब है कि मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की एक ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें कथित तौर पर 17 लोगों की मौत हो गई थी और 75 लोग घायल हुए थे.













QuickLY