अर्बन डिक्शनरी (Urban Dictionary) उन बाकी डिक्शनरी से बेहद अलग है जिसमें शब्दों के मतलब बताए जाते हैं. लेकिन अर्बन डिक्शनरी में सेक्सुअल और स्लैंग जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब उनका यही अंदाज उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है. क्योंकि अर्बन डिक्शनरी पर स्वरा भास्कर का नाम लिखने पर बेहद ही अभद्र मतलब सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब SAATH ने अपने ट्विटर अकाउंट के साथ अर्बन डिक्शनरी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
उन्होंने अर्बन डिक्शनरी के ट्वीट पर रिपोर्ट करते हुए ट्विटर इंडिया से उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. उनके मुताबिक अर्बन डिक्शनरी का ये ट्वीट बेहद ही अपमानजनक है. ऐसे में उन्होंने लिखा कि या तो अर्बन डिक्शनरी को इस बारे में माफी मांगनी चाहिए या फिर उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होना चाहिए. आप भी देखिए इनका ये ट्वीट.
#TeamSAATH🤝 would like to report this tweet to @Twitter for being highly offensive and disrespectful towards @ReallySwara.@urbandictionary should apologize for this or be suspended.@TwitterIndia, would you allow this? https://t.co/fdVlzb9fyC
— Team Saath Official (@TeamSaath) January 31, 2021
इस ट्वीट के बाद तमाम यूजर्स भी अपना गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. लोग इस ट्वीट के खिलाफ रिपोर्ट कर रहें हैं. इसके खिलाफ एक्शन की मांग कर रहें हैं. आपको बता दे कि स्वरा भास्कर ने अभी इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है. ऐसे में वो इस बारे में कैसे रियेक्ट करती हैं. इस पर सभी की निगाहें बनी रहेगी.