Snake Viral Video: सांप (Snake) को अपने सामने देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूटने लगते हैं, इसलिए सांपों (Snakes) से खौफ खाने वाले लोग अक्सर यही दुआ करते हैं कि कभी उनका किसी सांप से पाला न पड़े, लेकिन जब कभी ऐसा कुछ हो जाता है तो फिर तो समझिए उनकी जान आफत में पड़ गई. थाइलैंड (Thailand) में एक स्टोर की महिला कर्मचारी हर रोज की तरह अपने स्टोर पहुंची, लेकिन उसे क्या पता था कि उसे किसी सांप के दर्शन हो जाएंगे. महिला ने अपनी शॉप के भीतर अचानक से एक सांप को दाखिल होकर रेंगते (Snake Crawling in Shop) हुए देख लिया, जिससे वह बुरी तरह से डर गई और सांप को देखना उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. सांप के शॉप में रेंगते देख महिला डर के मारे वहां से फौरन बाहर भाग निकली.
यह पूरी घटना स्टोर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे यूट्यूब चैनल वायरल हॉग ने शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह घटना 8 जून को थाइलैंड (Thailand) के चोन बरी (Chon Buri) में घटी थी. करीब 38 सेकेंड का यह वीडियो क्लीप शेयर करने के बाद तेजी से वायरल होने लगा. इसे अब तक 30 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद कमेंट सेक्शन में अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: बिजली के खंबे पर चढ़ा 10 फुट लंबा विशालकाय सांप, लगा जोरदार करंट और… (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्टोर में अपने डेस्क पर बैठी हुई है, फिर अचानक वो कुछ जांचने के लिए रेफ्रिजरेटर के पास जाती है. इस बीच तेजी से रेंगता हुआ एक सांप शॉप के भीतर घुस जाता है. दरवाजा खुला होने के कारण सांप आसानी से शॉप में घुस जाता है और मेज के नीचे से रेंगते हुए वह शॉप की दूसरी छोर की ओर चला जाता है. जब महिला पीछे मुड़कर सांप को रेंगते हुए देखती है तो डर के माने उसकी हालत खराब हो जाती है और वह फौरन दौड़कर दुकान से बाहर भाग जाती है.













QuickLY