Viral Video: बिजली के खंबे (Electric Pole) या तार पर आपने पक्षियों को बैठे हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बिजली के खंबे पर किसी विशालकाय सांप (Giant Snake) को कुंडली मारकर बैठे हुए देखा है? एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से लोगों का ध्यान अपनी खींच रहा है. वीडियो में एक 10 फुट लंबा विशालकाय सांप (Snake) बिजले के खंबे पर नजर आ रहा है और सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई, लेकिन बिजली के खंबे पर चढ़े सांप को अचानक जोरदार करंट लगता है और फिर जो होता है, उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को अमरजीत चौहान नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है.
वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में बिजली के पिलर पर चढ़ गया 10 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप. करंट लगने से गिरा. वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है, जहां करीब 10 फुल लंबा विशालकाय सांप हाइवोल्टेज लाइन पर चढ़ गया और उसे देखने वाले दंग रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: King Cobra Video: हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर चढ़ता दिखाई दिया किंग कोबरा, लंबाई में तोड़ा सांपों का रिकॉर्ड, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
#MadhyaPradesh : #Indore में बिजली के पिलर पर चढ़ गया 10 फुट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप। करंट लगने से गिरा। देखें- कैसे खौफनाक मंजर pic.twitter.com/u1pW2DFyyd
— अमरजीत चौहान #प्रशासक समिति✊🚩 (@iamarjeechauhan) June 9, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 10 फुट लंबा सांप रेंगते हुए बिजली के तारों के जरिए बिजली के खंबे तक पहुंच जाता है. खंबे पर चढ़ने के बाद वह बिजली के तारों तक पहुंच जाता है और इस दौरान जब वहां से उतरने की कोशिश में वो तार को छूता है तो उसे जोरदार करंट लगता है, जिसके चलते सांप करीब 25 फीट नीचे जमीन पर आकर धड़ाम से गिर जाता है. करंट लगने के कारण जमीन पर गिरने के बाद सांप काफी देर तक तड़पता हुआ नजर आता है और फिर वह इधर-उधर भागने लगता है. हालांकि राहत की बात तो यह है कि जोरदार करंट लगने के बाद सांप जख्मी तो हो गया, लेकिन उसकी जान बच गई.