Sawfish Viral Video: मछुआरों के जाल में फंसी 250 किलो वजनी सॉफिश, दुर्लभ कारपेंटर शार्क का वीडियो हुआ वायरल
दुर्लभ सॉफिश (Photo Credits: Twitter)

Sawfish Viral Video: एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे विश्व में मछलियों की करीब 33 हजार से भी ज्यादा ज्ञात प्रजातियां हैं, लेकिन लोग इन प्रजातियों में से सिर्फ 200-400 मछलियों के बारे में ही जानते होंगे. आमतौर पर मछुआरे समंदर में मछलियां पकड़ने के लिए जाते हैं और कई बार उनके जाल में दुर्लभ प्रकार की मछलियां (Rare Fish) फंस जाती हैं, जिन्हें देखकर लोगों के होश उड़ जाते हैं. कई बार ऐसी मछलियां जाल में आ जाती हैं, जिनका न तो नाम पता होता और न ही उसकी प्रजाति के बारे में जानकारी होती है. इसी कडी में कर्नाटक (Karnataka) में मछुआरों (Fishermen) के जाल में हाल ही में एक दुर्लभ मछली फंसी है. करीब 24-25 फीट की इस मछली को सॉफिश (Sawfish) या कारपेंटर शार्क (Carpenter Shark) भी कहा जाता है.

इस दुर्लभ मछली को देखकर लोग हैरान नजर आ रहे हैं, जिसे @dpkBopanna नाम के अकाउंट द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 12.2k व्यूज मिल चुके हैं. कहा जा रहा है कि गलती से यह मछली सी कैप्टन नाम के एक लीलैंड नाव के जाल में फंस गई थी. यह भी पढ़ें: Viral Pics: मछली पकड़ते समय मछुआरे की जाल में फंसा दुर्लभ Blue Lobster, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दुर्लभ मछली सॉफिश को क्रेन की मदद से बंदरगाह से दूर ले जाया जा रहा है. इस कारपेंटर शार्क का वजन 250 किलो बताया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो कारपेंटर शार्क एक लुप्तप्राय प्रजाति है, जिसकी आबादी तेजी से घटी है और भारत में यह संरक्षित प्रजाति की श्रेणी में आती है. इस मछली की लंबाई 23 फीट या उससे भी ज्यादा हो सकती है और सॉफिश की कुल आयु 25 से 30 साल होती है.