'Designer Vagina' Surgery: अपने फिगर और लुक्स को लेकर महिलाओं का बहुत ज्यादा कांशस रहना एक सामान्य बात है, लेकिन यहां आप जानकर हैरान हो सकते हैं कि अब फिगर और लुक्स के साथ-साथ महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट (Private Part) को लेकर भी ऐसा ही कुछ सोचने लगी हैं. महिलाओं में गुप्तांग की खूबसूरती को लेकर पाश्चात्य देशों में एक नई क्रांति सुर्खियां बन रही है. यही वजह है कि वहां ‘डिजाइनर योनि’ सर्जरी ('Designer Vagina' Surgery) का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. आखिर क्या है डिजाइनर योनि की सर्जरी की प्रक्रिया? यहां हम लंदन की एक 21 वर्ष की युवती डेल्ली इस्ला की सच्ची कथा बतायेंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग की क्या राय है.
कितनी सफल है डिजाइनर योनि सर्जरी की प्रक्रिया?
लंदन की 21 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डेल्ली इस्ला के बारे में कहा जाता है कि उन्हें अपनी योनि का स्वरूप पसंद नहीं था. वह इसे खूबसूरत बनाना चाहती थीं. तीन वर्ष तक वह इस बात को लेकर काफी चिंतित थी कि उसकी योनि कैसे खूबसूरत दिखेगी. एक दिन उसे कहीं से ‘डिजाइनर योनि’ सर्जरी की खबर मिली. उसने इस विषय पर काफी छानबीन करने के पश्चात अपनी योनि की ‘डिजाइनर योनि’ सर्जरी यानी लैबियाप्लास्टी करवाने का फैसला किया.
अप्रैल 2022 में उसने एक विख्यात ‘डिजाइनर योनि’ सर्जन से सर्जरी करवाई. इस पूरी प्रक्रिया में पांच हजार पाउंड खर्च हुए. सर्जरी करवाने के पश्चात डेल्ली घर आ जाती हैं. लेकिन कुछ ही घंटों में अचानक उसकी तबियत बिगड़ जाती है. वह अपने मंगेतर (fiance) के साथ अस्पताल पहुंचती हैं. वहां उसकी आपात सर्जरी हुई. डेल्ली के एक बयान के अनुसार उसके घाव की रिकवरी में करीब आठ सप्ताह का समय लगा. इस दरम्यान वह सेक्स नहीं कर सकती थीं, क्योंकि वह दर्दनाक तो होता ही है. साथ ही घाव भरने में और ज्यादा समय लग सकता था. फिलहाल डेल्ली अब न केवल पूरी तरह स्वस्थ हैं, बल्कि यौन जीवन का भी भरपूर आनंद उठा रही हैं. यह भी पढ़ें: How to Tighten Your Vagina at Home: वजाइना टाईट करने के लिए घर पर करें ये एक्सरसाइज, देगा जबरदस्त ओर्गैज्म
क्या है लैबियाप्लास्टी?
लैबियाप्लास्टी वस्तुतः लेबिया मिनोरा यानी योनि के आकार को कम करनेवाली एक सर्जरी प्रक्रिया है. इसमें योनि के मुख्य भाग की त्वचा को फ्लैप करते हैं. लेजर प्रक्रिया द्वारा स्केलपेल के साथ कुछ अनावश्यक सेल्स को काटकर निकाल दिया जाता है. इस प्रक्रिया में करीब दो घंटे लगते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार कुछ महिलाओं को अपनी लेबिया (योनि) का लुक अच्छा नहीं लगता. वे आकर्षक योनि चाहती हैं.
यद्यपि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (National Health Service) का मानना है कि किसी भी लड़की की योनि के मुख्य हिस्से के आसपास की त्वचा पर सिलवटें होना सामान्य बात है. इससे किसी तरह की समस्या नहीं होती. एनएसएस लैबियाप्लास्टी पर विचार करने वाली महिलाओं से निवेदन करती है कि लैबियाप्लास्टी सर्जरी करवाने से पूर्व अपने किसी शुभचिंतक अथवा मनोवैज्ञानिक से बात करवाने के बाद ही सर्जरी करवाने का निर्णय लेना चाहिए.
लैबियाप्लास्टी कब करवानी चाहिए?
यूके में, सामान्यतः एक लेबियाप्लास्टी सर्जरी का खर्च लगभग दो से तीन हजार पाउंड आता है. हालांकि प्रक्रिया के स्तर के अनुसार यह लागत कुछ ज्यादा भी हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस तरह की लैबियाप्लास्टी सर्जरी कुछ विशेष परिस्थितियों में ही करने की सलाह दी जाती है, उदाहरण के लिए वल्वर कैंसर. कैंसर की स्थिति में योनि के कैंसर प्रभावित सेल्स को हटाने के लिए यह सर्जरी आवश्यक हो जाती है.