Ramadan Date 2024: कब शुरू हो रहा है रमजान का महीना? जानें इस्लाम के सबसे पवित्र माह के बारे में आवश्यक जानकारियां!
Credit- ( ANI )

मुसलमानों के लिए रमजान एक विशेष एवं पवित्र महीना होता है. दुनिया भर में मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जल उपवास रखते हैं. इसके साथ ही वे प्रार्थना, आंतरिक विकास (Self- Reflection) और दूसरों के साथ सद्भाव में रहने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. रमजान की शुरुआत की तारीख चांद के दिखने पर निर्भर करती है. इसलिए चंद्र कैलेंडर के अनुसार रमजान की तारीख बदलती है. साल 2024 में रमजान की संभावित तारीख 10 या 11 मार्च हो सकती है. इसके साथ ही यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि मक्का अथवा अन्य देशों में चंद्रमा किस दिन देखा जाता है.

रमजान माह का महत्व

इस्लाम धर्म में रमजान का महीना सबसे पवित्र माना जाता है. इस माह को शेष माहों का सरदार एवं अल्लाह की रहमत का महीना भी कहा जाता है. रमजान माह में हर मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करता है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार रमजान के पाक माह को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण अशरा ऐतफाक को माना जाता है. यह अशरा रमजान के अंतिम दिनों में 21वें दिन से 29वें या 30वें दिन तक चलता है. रमजान माह का ये तीसरा अशरा जहन्नम की आग से खुद को बचाने के लिए पूरे रमजान माह में अपना सबसे ज्यादा महत्व रखता है.रमजान की शुरुआत अर्धचंद्र के दिखने पर निर्भर करती है, क्योंकि इस्लामी कैलेंडर चंद्र चक्र के अनुसार आगे बढ़ता है. यही वजह है कि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार रमजान का माह प्रत्येक साल करीब 10 दिन पहले पड़ता है. इस वर्ष 2024 में रमजान संभवतया 10 या 11 मार्च से शुरू होगा.

आइये रमजान 2024 की रमजान की तिथियों के बारे में जानें

रमज़ान प्रारंभः 10 या 11 मार्च 2024 को (यह इस पर निर्भर करता है कि मक्का में चांद कब दिखता है.

रमजान का पहला रोजा?

एक मुसलमान द्वारा आत्म-संयम का पालन करते हुए उपवास रखने को 'रोजा' कहा जाता है. चूँकि रमजान 2024 ज्यादातर 10 मार्च को चाँद दिखने के बाद शुरू होता है, पहला रोजा अगले दिन हो सकता है.

रमजान 2024 कब तक है? रमज़ान 2024 29-30 दिनों तक चलेगा.

रमजान 2024 समाप्ति तिथिः रमजान 9 या 10 अप्रैल को समाप्त होने की संभावना है.

ईद-उल-फितर 2024 कब है? ईद-उल-फितर 9 या 10 अप्रैल को पड़ने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि रमजान दुनिया भर के मुसलमानों के बीच एकता और चिंतन को प्रोत्साहित करता है.