National Day of Singapore 2019: इन 5 वजहों से दुनिया भर के पर्यटकों को पसंद आता है सिंगापुर, आप भी एक बार घूमने जरूर जाएं
सिंगापुर (Photo Credits: Pixabay)

National Day of Singapore 2019: सिंगापुर का राष्ट्रीय दिवस (National Day of Singapore) हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है. साल 1965 में इसी दिन सिंगापुर (Singapore) को मलेशिया (Malaysia) से आजादी मिली थी. इस दिवस को सिंगापुर में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. आतिशबाजी और जश्न के साथ राष्ट्रीय दिवस परेड का आयोजन किया जाता है. सिंगापुर दुनिया के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है. यहां के आकर्षण और खूबसूरती को देखने के लिए लोग खुद-ब-खुद खींचे चले आते हैं. समय के साथ-साथ सिंगापुर की सुंदरता बढ़ती ही गई है और यह पर्यटन (Tourism) व व्यापार की दृष्टि से एक बड़ा केंद्र बन गया है.

सिंगापुर में वैसे तो घूमने लायक कई खूबसूरत डेस्टिनेशन हैं, लेकिन यहां स्थित तीन संग्रहालय, जुरोंग बर्ड पार्क, रेप्टाइल पार्क, जूलॉजिकल गार्डन, साइंस सेंटर, सेंटोसा द्वीप, पार्लियामेंट हाउस, हिंदू-चीनी और बौद्ध मंदिर, बाग इत्यादि देखने लायक हैं. इन दर्शनीय स्थलों के अलावा हम आपको बताने जा रहे हैं सिंगापुर की 5 खास बातें, जिसके चलते दुनिया भर के पर्यटकों को सिंगापुर पसंद आता है.

1- यहां नहीं है भारतीयों की कमी

भारत से सिंगापुर जाने के लिए बेहतरीन हवाई सेवाओं के एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद है. सिंगापुर जाने के बाद आपको इस बात का बिल्कुल भी एहसास नहीं होगा कि आप विदेश की धरती पर हैं, क्योंकि यहां आपको हर जगह भारतीय दिख जाएंगे. यहां भारतीयों की संख्या अच्छी खासी है और यहां के फेमस मॉल्स में भी भारतीय सामान आसानी से मिल जाते हैं. यहां पहुंचकर आप इसकी सुंदरता का लुत्फ तो उठाएंगे, साथ ही अधिकांश भारतीयों के होने की वजह से आप सहज भी महसूस करेंगे. यह भी पढ़ें: इन खासियतों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है कश्मीर, जीवन में एक बार जरूर करें भारत के इस जन्नत की सैर

2- खाने-पीने के कई विकल्प हैं मौजूद

सिंगापुर का खान-पान यहां आने वाले लोगों को बेहद पसंद आता है. दरअसल, यहां की पाक कला में बहुधर्मीय व्यंजनों का समावेश देखने को मिलता है. यहां के फूड स्टॉल्स पर आप विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लाभ उठा सकते हैं. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यहां जुलाई महीने में फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाता है. यहां पर आपको सभी इंटरनेशनल फूड चैन रेस्टॉरेंट भी आसानी से मिल जाएंगे.

3- मजेदार है यहां की नाइट लाइफ 

सिंगापुर जितना सुंदर है उतनी ही खूबसूरत है यहां कि नाइट लाइफ. जी हां, लाखों टिमटिमाटी डिजाइनर लाइटें, लेजर लाइटों से लैस सिंगापुर की रातें रंग-बिरंगी रोशनी में नहा उठती हैं. यहां के आर्चर रोड, सिंगापुर रिवर, बरस बासा, बुगीस, सीबीडी और मरीना बे रात के समय में रोशनी से गुलजार नजर आती हैं. यहां के नदियों में लेजर शो और बोट में रोमांचकारी सफर का लुत्फ यहां आनेवाले पर्यटक जरूर उठाते हैं.

4- शानदार इमारतें और सड़कें हैं शान

दुनिया भर के पर्यटकों को सिंगापुर की साफ-सुथरी शानदार सड़कें और आसमान को छूती बड़ी-बड़ी इमारतें बेहद आकर्षित करती हैं. सिंगापुर की सड़कों और आस-पास लगे पेड़ों पर खास तौर पर ध्यान दिया जाता है. इन पेड़ों को विशेष आकार दिया जाता है, जिससे इनकी खूबसूरती और निखरकर सामने आती है. यहां स्थित बड़े-बड़े मॉल्स और यहां की लाइफस्टाइल लोगों को बहुत लुभाती है. यह भी पढ़ें: कम बजट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लेना चाहते हैं छुट्टियों का आनंद तो जरूर करें इन 5 खूबसूरत जगहों की सैर

5- आकर्षण का केंद्र बोटैनिकल गार्डन

सिंगापुर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बेहतर तरीके से समझता है. यही वजह है कि यहां पर स्वच्छता का बहुत अच्छे से ख्याल रखा जाता है. यहां शायद ही आपको कोई ऐसी जगह नजर आए जहां गंदगी हो. सिंगापुर आने वाले यहां स्थित बोटैनिकल गार्डन की खूबसूरती को करीब से निहारने के लिए अपने आप खींचे चले आते हैं. 52 एक्टर में फैला बोटैनिकल गार्डन 158 साल पुराना है और इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे सिंगापुर के लिए बोटैनिकल गार्डन प्रकृति का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा है.

दरअसल, दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित सिंगापुर बहुत ही सुंदर देश है. सपनों के इस देश ने कम समय में विकास की लंबी दूरी तय की है. 1965 में मिली आजादी के बाद सिंगापुर ने हर तरीके से खुद को सजाया-संवारा है. यहां आनेवाले लोग भी इसकी सुंदरता की तारीफ करते नहीं थकते. यहां संस्कृति, आस्था, परंपरा, धर्मों के विभिन्न रंग देखने को मिलते हैं. अगर आप भी इस देश की संस्कृति, परंपरा और खूबसूरती का करीब से दीदार करना चाहते हैं तो एक बार सिंगापुर की सैर पर जरूर जाएं.