ऐसा आमतौर पर हम सभी के साथ होता है कि हम अपनी किसी पसंदीदा जगह पर घूमने या छुट्टियां बिताने का प्लान (Vacation Plan) तो बना लेते हैं, लेकिन बजट (Budget) साथ नहीं देता है. ऐसे में ज्यादा खर्च के चलते हम मन मानकर वेकेशन के प्लान के कैंसिल कर देते हैं. खासकर जब बात गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को घूमाने की आती है तो लड़के (Boys) अपने बजट के बारे में सोचने लगते हैं. उन्हें लगता है कि ज्यादा पैसे खर्च करके किसी महंगे डेस्टिनेशन (Destinations) पर घूमाने से ही उनकी गर्लफ्रेंड खुश होगी, जबकि ऐसा नहीं है. आप कम बजट में न सिर्फ गर्लफ्रेंड को खूबसूरत डेस्टिनेशन की सैर करा सकते हैं, बल्कि अपनी छुट्टियों को भी यादगार बना सकते हैं.
चलिए जानते हैं भारत के ऐसे ही 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन (5 Beautiful Destinations) के बारे में जहां आप कम खर्च में अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ सैर-सपाटे का भरपूर आनंद उठा सकते हैं.
1- कसोल, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश स्थित कसोल बहुत ही शांत और प्राकृतिक सुंदरता से गुलजार एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आप अपनी पार्टनर के साथ 5 हजार से 10 हजार के बजट में रोमांटिक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. इतने कम बजट में आप रहने, खाने-पीने, घूमने और अन्य एक्टीविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. यह भी पढ़ें: ट्रेकिंग के लिए चाहे दोस्तों के साथ जाएं या अकेले, इन बातों पर करेंगे गौर तो अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगे ट्रिप
2- मैकलॉडगंज, हिमाचल प्रदेश
आप अपनी गर्लफ्रेंड को बहुत ही कम बजट में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला शहर के बाहरी क्षेत्र में बसे मैकलॉडगंज की सैर करा सकते हैं. यहां जाने के लिए आप सस्ते ट्रांसपोर्ट के तौर पर बस का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा कार से भी यहां जा सकते हैं. इस खूबसूरत डेस्टिनेशन पर आप दलाई लामा मंदिर, तिब्बती म्यूजियम, लाइब्रेरी, भाग्सी मंदिर और झरने का दीदार कर सकते हैं.
3- जैसलमेर, राजस्थान
कम बजट में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान का जैसलमेर आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यहां की सैर करने के लिए आपको अपने बजट के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालिए और जैसलमेर की सैर पर निकल जाइए. यहां स्थित जैसलमेर किला, नाथमल जी की हवेली, मंदिर जैसी कई चीजें पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.
4- गोवा
पश्चिमी तट पर स्थित गोवा में कई समुद्री तट हैं जो देश-विदेश के लाखों पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. 10 हजार के बजट में आप अपनी पार्टनर के साथ गोवा की सैर का आनंद उठा सकते हैं. यहां स्थित ट्रेंडी बार, समुद्री किनारे, कैफे, क्लब, पब इत्यादि लोगों को आकर्षित करते हैं. इन्हीं खूबियों के चलते गोवा का एक अच्छा हॉलीडे डेस्टिनेशन माना जाता है. यह भी पढ़ें: सेहतमंद रहने के लिए अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जरूर प्लान करें मिनी वेकेशन, बीमारियों का खतरा होगा कम
5- अलेप्पी, केरल
कपल्स के घूमने के लिए केरल एक बेहतरीन और मशहूर डेस्टिनेशन है, लेकिन अगर आप ज्यादा खर्च के चलते केरल घूमने के प्लान को कैंसिल कर दे रहे हैं तो आप सिर्फ अलेप्पी का पैकेज भी ले सकते हैं. केरल स्थित अलेप्पी बेहद खूबसूरत डेस्टिनेशन है. यहां आप 6 हजार से 12 हजार रुपए खर्च करके पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं और अपनी यात्रा को यादगार बना सकते हैं.
गौरतलब है कि भारत के इन 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन पर 10 हजार रुपए के बजट में पार्टनर के साथ छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं. तो फिर देर किस बात की बैग पैक करिए और इनमें से किसी भी डेस्टिनेशन पर गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियों को एन्जॉय करने के लिए निकल जाइए.