Sex Myths: पुरुषों के लिंग (Penis) के आकार और महिलाओं की वर्जिनिटी को लेकर लोगों में पर तरह तरह की धारणाएं हैं, जिनमें कुछ गलत तो कुछ सही हैं. कुछ गलत धारणाओं ने सेक्स को लेकर लोगों को भ्रमित कर रखा है, जैसे की बहुत सी महिलाओं में या पुरुषों में ये धारणा है कि पेनिस का आकार बड़ा होने से महिलाओं को सेक्स में ज्यादा मजा आता है और वो जल्दी संतुष्ट हो जाती हैं. इसलिए बहुत से पुरुष लिंग का आकार बढ़ाने के लिए अलग-अलग तेल या दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. जबकि सच ये है कि सभी पुरुषों के लिंग का आकार एक ही होता है.
वहीं महिलाओं की वर्जिनिटी को लेकर पुरुषों में ये गलत धारणा है कि, जिन महिलाओं को सेक्स के बाद ब्लड निकलता है वो वर्जिन होती हैं. जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं है. इन गलत धारणाओं ने लोगों को भ्रमित कर रखा है, जिसकी वजह से लोगों में सेक्स को लेकर कई आम गलतफहमियां और मिथक हैं. आपकी सेक्स लाइफ को सरल बनाने के हम आपको बताएंगे कुछ सेक्स मिथक के बारे में. यह भी पढ़ें: बेड पर सेक्स के दौरान बिना थके करना चाहते हैं बेहतर परफॉर्म तो ये 5 टिप्स आपकी कर सकते हैं मदद
मिथक 1: लिंग जितना बड़ा होगा, उतना ही ज्यादा सेक्स में मजा आएगा
लोगों में सबसे आम धारणा यह है कि लिंग जितना बड़ा होता है, सेक्स में उतना ज्यादा मजा आता है. आपको बता दें कि लिंग का आकार मैटर नहीं करता, सिर्फ मैटर करता है दोनों पार्टनर का ओर्गैज्म तक पहुंचना. पुरुषों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अपनी महिला पार्टनर को संतुष्ट करे. महिलाओं को लिंग के साइज से कोई फर्क नहीं पड़ता.
मिथक 2: महिलाओं के वजाइना एरिया में कम बाल होना चाहिए
महिलाओं को तब तक अपने वजाइनल एरिया के बाल नहीं निकालने चाहिए, जब तक कि वो खुद नहीं चाहती हैं. बहुत से पुरुष बिना बाल के वजाइना के बजाय बाल वाले वजायना को पसंद करते हैं. कोई अपने बाल वैक्स करे न करे ये व्यक्ति की अपनी पसंद है, दूसरे व्यक्ति को उसका सम्मान करना चाहिए.
मिथक 3: सेक्स दर्दनाक है
सेक्स हमेशा दर्दनाक नहीं होता है. अगर आप पहली बार है सेक्स कर रहे हैं तो, यह थोड़ा दर्दनाक हो सकता है. लेकिन इस दौरान अगर आप ल्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो दर्द की कोई संभावना नहीं होती.
मिथक 4: हाइमन पहली बार सेक्स करने के दौरान ही टूटता है
एक और सबसे आम धारणा यह है कि किसी महिला का हाइमन तभी टूटता है, जब वह पहली बार सेक्स करती है. एक वर्जिन लड़की का हाइमन सिर्फ सेक्स से ही टूटता है, ये धारणा बिलकुल गलत है. एक लड़की का हाइमन कई कारणों से टूट सकता है, जिसमें स्पोर्ट्स, साइक्लिंग, फिजिकल एक्टिविटी आदि शामिल हैं.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.