Close
Search

Relationship Tips: पार्टनर को इमोशनली अपने करीब लाने के ये 5 आसान तरीके

इमोशनल लगाव एक रिश्ते का सार है जो, दो लोगों को एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने में मदद करता है. अपने पार्टनर को इमोशनली अटैच करने के लिए अच्छी फिजिक और सुन्दरता चाहिए. यहीं दो फैक्टर हैं जो आपके पार्टनर को आपकी ख़ुशी के लिए कोई भी हद पर कर सकता है.

रिलेशनशिप Snehlata Chaurasia|
Close
Search

Relationship Tips: पार्टनर को इमोशनली अपने करीब लाने के ये 5 आसान तरीके

इमोशनल लगाव एक रिश्ते का सार है जो, दो लोगों को एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने में मदद करता है. अपने पार्टनर को इमोशनली अटैच करने के लिए अच्छी फिजिक और सुन्दरता चाहिए. यहीं दो फैक्टर हैं जो आपके पार्टनर को आपकी ख़ुशी के लिए कोई भी हद पर कर सकता है.

रिलेशनशिप Snehlata Chaurasia|
Relationship Tips: पार्टनर को इमोशनली अपने करीब लाने के ये 5 आसान तरीके
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इमोशनल लगाव एक रिश्ते का सार है जो, दो लोगों को एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने में मदद करता है. अपने पार्टनर को इमोशनली अटैच करने के लिए अच्छी फिजिक और सुन्दरता चाहिए. यहीं दो फैक्टर हैं जो आपके पार्टनर को आपकी ख़ुशी के लिए कोई भी हद पर कर सकता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी शादी को कितने साल हो चुके हैं और कितनी लंबे वक्त से एक दूसरे को मिल रहे हैं. आपके पार्टनर में इमोशल इंटीमसी शुरू करने में कभी भी देर नहीं होती है, क्योंकि प्यार कभी नहीं मरता. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप से जुड़ी ये राज की बातें न करें सोशल मीडिया पर शेयर, इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में आ सकता है भूचाल

आप एक पुरुष को अपने रिश्ते में इमोशनली करीब कैसे ला सकते हैं? महिलाओं में यह पता लगाना आसान हो सकता है कि वे रिश्ते से इमोशनली क्या चाहती है. लेकिन जब बात पुरुषों की आती है, तो उनसे भावनात्मक स्तर पर जुड़ना आसान नहीं होता है. हालांकि, एक बात यह सुनिश्चित करने के लिए है कि भावनात्मक स्तर पर बॉन्डिंग वह है जो एक डेट को जिंदगी भर की ख़ुशी में बदल देती है. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में लगभग हर कपल के साथ होती है ये 5 बातें, ऐसे करें इनका सामना

यदि आप भावनात्मक रूप से अपने पार्टनर के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं, तो इन 5 शानदार तरीकों को अपनाएं.

अपने सीक्रेट्स पार्टनर से शेयर करें: यदि आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ इमोशनली खुल जाए, तो आपको उससे अपना एक साइड शेयर करना होगा. जिसके बारे में उसे पता नहीं है. ऐसी कहानियां नहीं जो उसे डराएंगी बल्कि वो जो आपको उसे समझने में मदद करें. अपने पक्षों को छोटे छोटे पार्ट्स में बताने से आप दोनों के बीच एक बंधन का निर्माण करने में मदद करेगी और उसे आपके साथ और अधिक जुड़ाव महसूस होगा. उसे दिखाएं कि आप कितने अच्छे हैं ताकि वो आपको और भी अधिक जानने की कोशिश करे.

पार्टनर को खुलने के लिए कहें: अपने पार्टनर को खुलने के लिए प्रोत्साहित करें. उसे खुलकर बातें करने के लिए कहें और उनकी बातों को ध्यान से सुनें ताकि उन्हें समझ में आए कि आप उन्हें इम्पोर्टेंस दे रहे हैं. अगर वो कुछ भी बताना न चाहे तो उससे जबरदस्ती न करें. यह आपके रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है.

फैसलों का समर्थन करें: हर बार अपने पार्टनर के फैसले पर शक करना छोड़ दें. उसे समझने की कोशिश करें. अगर आप हमेशा शक करेंगे या उसे जज करेंगे तो वो आपके साथ कुछ भी शेयर नहीं करेगा. आप उसे बताने की कोशिश करें कि आप एक लविंग और सपोर्टिव महिला हैं. उसका समर्थन करें और उसके साथ तब तक खड़े रहें जब तक कि उसके फैसले किसी और या आपके लिए हानिकारक न हों.

गंदे झगड़े से बचें: उसकी कमजोरी किसी भी आर्ग्युमेंट या तर्क का हिस्सा नहीं होनी. चीजों को सही तरीके से संभालने के लिए मच्योर बनें. ऐसा करने से आपना रिश्ता मजबूत बनेगा.

सीक्रेट्स किसी से भी शेयर न करें: अपनी गर्लफ्रेंड को वह सब कुछ बताने से रोकें जो वह आपको बताता है. यदि वह आपके साथ कुछ शेयर कर रहा है, जिसका अर्थ है कि वह आप पर भरोसा करता है. आपको इसे किसी और को नहीं बताना चाहिए. उसे आप पर विश्वास है कि उसका सीक्रेट आपके पास सुरक्षित है और उसके इस विश्वास को कभी न तोड़ें.

पर्सनल लाइफ में रोमांस लाएं: जब आप किसी के साथ शारीरिक रूप से अंतरंग होते हैं तो भावनात्मक अंतरंगता गहरी हो जाती है. एक-दूसरे को अपनी फैंटेसीज बताएं और यदि आप सहज हैं तो उन्हें आज़माएं. यदि आप दोनों अपनी जरूरतें शेयर करने में सहज हैं तो आपका रिश्ता बहुत मजबूत हो जाएगा.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel
Close
Latestly whatsapp channel