रिलेशनशिप से जुड़ी ये राज की बातें न करें सोशल मीडिया पर शेयर, इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में आ सकता है भूचाल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने खुद को इससे दूर रखा हो. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां अजनबी भी दोस्त बन जाते हैं और व्यक्ति की निजी जिंदगी में क्या हो रहा है इसे सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया जान लेती है. लोगों पर इनका नशा इस कदर सवार है कि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ (Professional Life) से लेकर पर्सनल लाइफ (Personal Life) तक की तमाम बातें शेयर करते हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपटैप और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स लोगों की निजी जिंदगी पर इतनी ज्यादा हावी हो चुकी हैं कि अधिकांश लोग अपना ज्यादातर समय इसी के साथ बिताते हैं. यहां तक कि रिलेशनशिप (Relationship) से जुड़ी कई बातें भी सोशल मीडिया पर शेयर करने से नहीं कतराते. भले ही किसी की पर्सनल लाइफ में तमाम तरह की परेशानियां चल रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खुद को दुनिया का सबसे खुश और खुशनसीब इंसान बताने से नहीं चूकते.

दरअसल, प्यार का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. इसमें छोटी सी भी गलतफहमी रिलेशनशिप के लिए घातक साबित हो सकती है. अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं या अपने वैवाहिक रिश्ते को सुखद बनाए रखना चाहते हैं तो सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की कुछ बातों को शेयर करने से बचें. चलिए जाते हैं वो बातें जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना रिश्ते में भूचाल ला सकता है. यह भी पढ़ें: रिलेशनशिप में जब होने लगे ये 5 बातें तो समझ लीजिए कि आप हो रहे हैं भावनात्मक शोषण के शिकार

1- पार्टनर से जुड़ी बात

आपका पार्टनर कैसा या फिर वो घर में कैसे रहता है? इस तरह की बातें आप दोनों के बीच ही रहे तो बेहतर है. अगर आप पार्टनर की इजाजत के बगैर इस तरह की कोई भी चीज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो इससे आपके प्यार भरे रिश्ते में तनाव पैदा हो सकता है. याद रहे पार्टनर की निजी बातों की गोपनीयता को बरकरार रखना आपकी जिम्मेदारी है, इसलिए ऐसा करने से बचें.

2- घर के लड़ाई-झगड़े

रिलेशनशिप में छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड में लड़ाई होना आम बात है. लेकिन कुछ लोग अपने आपसी लड़ाई-झगड़े को भी सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. अगर कभी आपका आपके पार्टनर से झगड़ा हो जाए तो इसे आपस में ही सुलझाएं. इस मुद्दे पर अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना रिश्ते के लिए हानिकारक हो सकता है. इससे आपके रिश्ते में हालात और खराब हो सकते हैं.

3- पार्टनर द्वारा दिए गए गिफ्ट

रिलेशनशिप में कई खास मौको पर गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड महंगे तोहफे देकर एक-दूसरे को खुश करने की कोशिश करते हैं. अगर आपका पार्टनर आपको महंगे तोहफे देकर खुश करने की कोशिश करता है तो इस बात को अपने रिश्ते के दरमियां ही रहने दें. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना आपके पार्टनर की भावनाओं को आहत भी कर सकता है. इस बात को समझिए कि आपके पार्टनर ने निजी लम्हों को सेलिब्रेट करने के लिए आपको तोहफा दिया है, न कि दुनिया को दिखाने के लिए.

4- निजी लम्हों की सेल्फी

कई लोग अपने हर एक मूमेंट की सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. ऐसे में अगर आप पार्टनर के साथ निजी लम्हों की सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आपकी यह आदत आपके रिश्ते की खुशियों पर ग्रहण लगा सकती है. किसिंग सेल्फी, लिप टू लिप किस करते हुए सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करने से आपके सिंगल दोस्तों में जलन की भावना पैदा हो सकती है और आपके रिश्ते में किसी तीसरे के सेंध लगाने की गुंजाइश भी बढ़ सकती है. यह भी पढ़ें: पार्टनर की ज्यादा सैलरी कहीं बन न जाए रिलेशनशिप में दरार की वजह, ऐसे बचाएं अपना रिश्ता

5- ब्रेकअप से जुड़ी खबर

रिलेशनशिप में प्यार होता है तो ब्रेकअप की गुंजाइश भी बनी रहती है. अगर आप अपने प्यार को सोशल मीडिया पर जाहिर करते हैं और अचानक से अगर आपका ब्रेकअप हो जाता है तो इसे शेयर करने से बचें. यह सच है कि ब्रेकअप काफी दर्द और तकलीफ देता है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि इस दर्द को सोशल मीडिया पर बयां किया जाए. इसे आप अपने किसी खास दोस्त से साझा कर सकते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करना आपका मजाक बना सकता है. इसके साथ ही पार्टनर के साथ दोबारा पैचअप होने की संभावना भी खत्म हो सकती है.

बहरहाल, भले ही सोशल मीडिया के इस दौर में हम दुनिया के जाने-अंजाने लोगों से बहुत आसानी से दोस्ती कर लेते हैं, लेकिन प्यार का रिश्ता बहुत नाजुक होता है, जिसे अच्छे से निभाना और इसकी गोपनीयता को बनाए रखना पुरुष और महिला पार्टनर दोनों की जिम्मेदारी होती है, इसलिए इस प्लैटफॉर्म सिर्फ वही चीजें शेयर करें जो आपके रिश्ते को प्रभावित न कर सके.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय  अलग-अलग हो सकती है.