Lunar Eclipse 2019: साल का पहले चंद्र ग्रहण के बाद जरुर करें ये 5 चीजें वरना..
सोमवार को साल का पहला चंद्रग्रहण लगेगा (Photo credits: Pixabay)

Lunar Eclipse 2019: वर्ष 2019 का पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी यानि आज लगने वाला है. इससे पहले इसी साल सूर्यग्रहण लगा था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 जनवरी को होने वाला चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. लेकिन इस ग्रहण का भारतीय मौसम और वातावरण पर खासा असर पड़ेगा. बता दें कि यह साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण होगा जिसे ब्लड मून नाम दिया जा रहा है.

खबरों की मानें तो भारत में इस बार चंद्र ग्रहण सोमवार सुबह 10 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा जो कि 11 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। इस चंद्र ग्रहण की अवधि 62 मिनट बताई जा रही है.

जानिए कहां दिखाई देगा चंद्र ग्रहण?

ज्ञात हो कि साल 2019 के पहला चंद्र ग्रहण 21 जनवरी को तो दिखाई देगा लेकिन उस वक्त भारत में दिन होगा. इसलिए चंद्र ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा। लेकिन ये भारत के अलावा अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और मध्य प्रशांत में दिखेगा.

चंद्रग्रहण खत्म होते ही ये 5 काम करना आप न भूलें:

1- कहा जाता है कि चंद्र ग्रहण के वक्त पहने गए कपड़ों को दोबारा नहीं पहनना चाहिए। ऐसे कपड़ों को दान कर देना चाहिए.

2-ज्योतिष्यों की मानें तो सूर्य या चंद्र ग्रहण के बाद स्नान और पूजा करनी चाहिए और उससे पहले कुछ नहीं खाना चाहिए.

3- दूसरी तरफ यह भी कहा जाता है कि ग्रहण के बाद घर की हर वस्तु अशुद्ध हो जाती है. इसलिए सबसे जरूरी है कि सभी चीजों पर गंगा जल छिड़कना चाहिए ताकी सभी चीजें शुद्ध हो जाए. इनमे मंदिर, घर, तुलसी का पौधा आदि पर जल छिड़कना चाहिए.

4- बताना चाहते है कि ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिर या घर में पूजा करनी चाहिए. साथ ही भगवान शिव की पूजा को सबसे ज्यादा लाभकारी बताया गया है.

5-आपको बता दें कि ग्रहण के बाद पितरों को याद करते हुए दान करना चाहिए. जिनमे तीन सूखे नारियल, सवा किलो सतनाजा आदि. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से भारी दोष भी दूर हो जाते हैं. इसलिए आज के दिन आप इन बातों का ध्यान रखें.