![Coronavirus Testing: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित की रैपिड टेस्ट विधि, जो 5 मिनट से कम समय में कर सकती है COVID-19 की पहचान Coronavirus Testing: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित की रैपिड टेस्ट विधि, जो 5 मिनट से कम समय में कर सकती है COVID-19 की पहचान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/10/Coronavirus-test-380x214.jpg)
Coronavirus Testing: ब्रिटेन की ऑस्फोर्ड यूनिवर्सिटी (University of Oxford) ने कोरोना की एक ऐसी टेस्ट किट (Corona Test Kit) तैयार की है, जिससे पांच मिनट से भी कम समय में कविड-19 (COVID-19) की पहचान की जा सकेगी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को घोषणा की है कि वर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट (Varsity's Physics Department) के वैज्ञानिकों ने एक अत्यंत तीव्र निदान परीक्षण विकसित किया गया है, जिससे पांच मिनट से भी कम समय में कोरोनो वायरस (COVID-19) का पता लगाया सकता है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के अनुसार, नई टेस्टिंग विधि उच्च सटीकता के साथ SARS-CoV-2, COVID-19 संक्रमण का कारण बनने वाले वायरस और इन्फ्लूएंजा जैसे अन्य सामान्य रेस्पिरेटरी रोगजनकों सहित निगेटिव क्लिनिकल सैंपल्स के बीच अंतर कर सकती है.
इस रैपिड टेस्ट विधि में गले का स्वैब शामिल है, सैंपल की जांच वायरस कणों के तेजी से लेबलिंग के साथ शुरू होती है, जिसमें छोटे फ्लोरोसेंट डीएनए किस्में (Short Fluorescent DNA Strands) होती हैं. एक माइक्रोस्कोप (Microscope) का इस्तेमाल सैंपल की छवियों को इकट्ठा करने के लिए किया जाता है, जिसमें प्रत्येक छवि में सैकड़ों फ्लूएंसी-लेबल वाले वायरस होते हैं. मशीन-लर्निंग सॉफ्टवेयर जल्दी और स्वचालित रूप से सैंपल में मौजूद वायरस की पहचान करता है. रैपिड टेस्टिंग विधि का उपयोग हवाई अड्डों, व्यवसायों और संगीत समारोहों में बड़े पैमाने पर परीक्षण के लिए किया जा सकता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Symptoms: नाक में नजर आने वाले ये दो लक्षण हो सकते हैं कोविड-19 का संकेत
देखें ट्वीट-
Scientists from @OxfordPhysics have developed an extremely rapid diagnostic test for Covid-19 that detects and identifies viruses in less than five minutes.
Read more here >https://t.co/aY7ubgPz3G
— University of Oxford (@UniofOxford) October 15, 2020
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कहा कि 2021 की शुरुआत में इस टेस्ट किट के उत्पादन और विकास के शुरू होने की उम्मीद है. इसके 6 महीने बाद यह उपलब्ध होगा. दरअसल, अमेरिका में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बड़े स्तर पर रैपिड टेस्टिंग की तैयारी की गई है. यूएस स्टेट ऑरेगोन के गवर्नर केट ब्राउन ने बड़े स्तर पर रैपिड टेस्टिंग की घोषणा करते हुए कहा कि इसकी मदद से साल के अंत तक हर हफ्ते 60 से 80 हजार तक टेस्टिंग की जा सकेगी. उन्होंने एंटीजन टेस्टिंग का जिक्र करते हुए कहा कि इससे 15 मिनट में टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी.