Mucormycosis Myths and Facts: म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) को ब्लैक फंगस (Black Fungus) के रूप में भी जाना जाता है. कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 (COVID-19) रोगियों के लिए घातक साबित हुआ है. ब्लैक फंगस से हर कोई परेशान है और फंगस के खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. कोरोना संकट के इस दौर में वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक खबरों और गलत जानकारियों की भरमार सी लगी है, जिससे लोगों में भ्रम और दहशत का माहौल बन जाता है. अब ब्लैक फंगस को लेकर तरह-तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं और लोगों के मन में इस फंगस को लेकर कई सवाल हैं. चलिए जानते हैं ब्लैक फंगस से जुड़े कुछ मिथक और सवालों के जवाब.
म्यूकोर्मिकोसिस एक घातक फंगल संक्रमण है, जो माइक्रोमाइसेट्स नामक मोल्ड्स के समूह के कारण होता है.
म्यूकोर्मिकोसिस मुख्य रूप से उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनके पास पहले से मौजूद स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को महामारी रोग अधिनियम के तहत म्यूकोर्मिकोसिस या ब्लैक फंगस को एक उल्लेखनीय बीमारी बनाने के लिए आगाह किया, जिसमें कहा गया है कि संक्रमण कोविड-19 रोगियों में मौतों के आंकड़ों को बढ़ाने में योगदान दे रहा है.
ऐसे समय में जब म्यूकोर्मिकोसिस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली फेक खबरें केवल डर, भ्रम और डॉक्टरों की परेशानी का कारण बन रही हैं.
क्या प्याज प्याज और फ्रिज में ब्लैक फंगस पाया जाता है?
इस बात का कोई सबूत नहीं है कि फफूंदीदार प्याज या फ्रिज में पाए जाने वाले कवक ब्लैक फंगस के समान है. अमेरिकी कृषि विभाग के अनुसार, प्याज पर ब्लैक मोल्ड एस्परगिलस नाइजर के कारण होता है, जो मिट्टी में पाया जाने वाला एक सामान्य कवक है, जबकि यह कवक घातक नहीं है. प्याज को अच्छी तरह से धोना और फंगस से छुटकारा पाने के लिए फ्रिज को अच्छी तरह से रगड़ना बुद्धिमानी होगी. यह भी पढ़ें: COVID Vaccination Myths and Facts: वैक्सीन को लेकर अफवाओं से रहें दूर, जानें टीकाकरण प्रक्रिया पर मिथक और तथ्य
क्या कच्चे फल खाने से आपको ब्लैक फंगस हो सकता है?
एम्स के प्रमुख डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने पिछले हफ्ते कहा था कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि कच्चे फलों के सेवन से ब्लैक फंगस का संक्रमण हो सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर बहुत सारे फेक मैसेजेस प्रसारित हो रहे हैं कि कच्चा खाना खाने से ब्लैक फंगस हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि करने वाला कोई डेटा नहीं है.
बहरहाल, हम उम्मीद करते हैं कि ब्लैक फंगस से जुड़े इन सवालों के जवाब आपके डर और भ्रम को दूर करने में मददगार साबित होंगे, क्योंकि रेफ्रिजरेटर या प्याज में पाया जाने वाला ब्लैक मोल्ड म्यूकोर्मिकोसिस का कारण बनने वाले फंगस से बिल्कुल अलग होता है.