COVID-19 Vaccine For Animals: रूस अक्टूबर में शुरू करेगा बिल्लियों, मिंक और कुत्तों के लिए प्रायोगिक एंटी-कोरोना वायरस दवा का उत्पादन
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Oxford Twitter)

COVID-19 Vaccine For Animals: कोरोना काल में दुनिया के तमाम देशों के बीच कोविड-19 वैक्सीन को विकसित करने की होड़ मची हुई है. इन सबके बीच रूस ने सबसे पहले इंसानों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ विश्व का पहला टीका दर्ज किया है. कोविड-19 वैक्सीन सबसे पहले बनाने के बाद अब रूस (Russia) जानवरों के लिए प्रायोगिक एंटी-कोरोना वायरस दवा (Experimental Anti-Coronavirus Drug) बनाने की तैयारी में है. पशु चिकित्सा और फाइटोसैनिटरी पर्यवेक्षण (Veterinary and Phytosanitary Supervision) (Rosselkhoznadzor) के लिए संघीय सेवा के प्रमुख सर्गे डैंकवर्ट (Sergey Dankvert) के अनुसार, रूस इस साल अक्टूबर में जानवरों के लिए प्रायोगिक कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगा.

सर्गे डैंकवर्ट ने स्पुतनिक न्यूज के हवाले से कहा था कि हम पहले से ही इस पर परीक्षण कर रहे हैं और अक्टूबर में हम प्रयोगात्मक सैंपल्स का उत्पादन शुरू करेंगे. उन्होंने बताया कि वैक्सीन बिल्लियों, कुत्तों और मिंक जैसे उन जानवरों के लिए बनाया जाएगा जो कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं, क्योंकि दुनिया के विभिन्न हिस्सों से कई पालतू जानवरों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है. यह भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Update: भारत में ऑक्सफोर्ड के कोरोनो वैक्सीन का फिर से शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी मुख्य रूप से मानव से मानव संचरण द्वारा फैलता है, लेकिन बिल्लियों और कुत्तों जैसे पालतू जानवरों को भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जो मानवों को साथ संपर्क में हैं या फिर जिनकी इस महामारी से संक्रमित होने की आशंका है. गौरतलब है कि स्पुतनिक वी (Sputnik V) नाम से रूस ने दुनिया का पहला कोविड-19 वैक्सीन पंजीकृत किया है और इसका उत्पादन शुरु किया है.