Alum: एक पारदर्शी एवं क्रिस्टल सरीखा पानी में घुलनेवाला मगर स्वाद में कसैला पदार्थ होता है. इसका रासायनिक नाम पौटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होने के कारण आमतौर पर चोट आदि लगने पर इन्हें इस्तेमाल में लाया जाता है, लेकिन इसके अलावा और भी सैकड़ों शारीरिक एवं सौंदर्य समस्याओं के लिए ये रामबाण साबित होते हैं. ये आपके सेहत और सौंदर्य की रक्षा तो करते ही हैं, साथ ही इनमें वास्तु दोषों को भी दूर करने की क्षमता होती है. कैसे, आइये देखते हैं.
फिटकरी के पानी में भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे शरीर के भीतरी औऱ बाहरी दोनों हिस्सों की रक्षा करते हैं. फिटकरी का पानी बनाने के लिए एक साफ बर्तन में स्वच्छ जल डालकर उबालें, पानी उबलने लगे तो उसमें क्रिस्टल फिटकरी डाल दें, जब पानी में फिटकरी पूरी तरह से घुल जाये तो इसे साफ सूती कपड़े से छान कर एक बोतल में भरकर रख लें. प्रत्येक दिन खाली पेट फिटकरी का पानी पीने से शरीर का विषैला पदार्थ बाहर निकल जाता है एवं शरीर की इम्युनिटी पॉवर मजबूत होती है.
* एसिडिटी, कब्ज होने परः ऐसी स्थिति होने पर प्रतिदिन दिन में एक अथवा दो बार फिटकरी के पानी का सेवन करें, इससे लाभ होगा.
* रक्त की कमी होने परः फिटकरी के पानी में पर्याप्त मात्रा में आयरन होता है, जो हमारे शरीर के रक्त की कमी को दूर करता है. दिन में एक समय नियमित फिटकरी का पानी पीने से रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है, जिससे एनीमिया का खतरा नहीं रहता.
* चोट आदि लगने परः किसी वजह से चोट लगने से अगर घाव से रक्त का बहना बंद नहीं हो रहा है तो घाव पर फिटकरी के टुकड़ का स्पर्श करने से भी रक्त का बहना बंद हो जायेगा.
* चेहरे की झुर्रियां दूर करने के लिएः चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए फिटकरी के पानी को चेहरे पर लगाएं अथवा फिटकरी को क्रिस्टल को पानी में भिगोकर चेहरे पर हलका-हलका रगड़ें, थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने से चेहरे की त्वचा में खिंचाव आन लगेगा.
* बदन के पसीने को दूर करेः कुछ लोगों को जरूरत से ज्यादा पसीना आता है, जिससे बदन से बदबू आने लगती है. ऐसी स्थिति में फिटकरी को बारीक पीस कर पाउडर बना लें. अब स्नान से कुछ देर पूर्व बाल्टी के पानी में यह चूर्ण डाल कर स्नान करें, आपके बदन की बदबू खत्म हो जायेगी.
* गंदे जल की सफाई के लिएः अगर पानी में गंदगी हो तो इसका इस्तेमाल करने से पूर्व इसमें फिटकरी के क्रिस्टल को घुमाकर निकाल लें. दो से तीन घंटे बाद आप देखेंगे कि पानी की गंदगी सतह पर जम गयी है, अब आप इस्तेमाल योग्य पानी निकाल लें.
* दांतों की समस्याओं के लिएः फिटकरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है. दांत में दर्द और मुंह की बदबू को दूर करने के लिए फिटकरी के पानी से दिन में दो या तीन बार गार्गल (गरारा) करें. इससे दांतों की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
* दमा, खांसी अथवा बलगम की समस्या का निदानः दमा की समस्या है तो फिटकरी के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है. गला साफ हो जाता है
* सिर के जूं को मारने के लिएः सिर में जुंएं आ गये हैं तो फिटकरी के पानी से बाल धोएं. फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल गुणों से जुएं मर जाते हैं, साथ ही सर की गंदगी भी साफ होती है.
* पेशाब में इन्फेक्शंन होने परः पेशाब में किसी भी वजह से इंफेक्शन होने पर प्रतिदिन फिटकरी के पानी से प्राइवेट पार्ट की सफाई करें, इंफेक्शन खत्म हो जायेगा.
वास्तुदोष भी करें दूर
* घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह के लिए एक शीशे की प्लेट में फिटकरी के छोटे-छोटे टुकड़े रखकर प्लेट को खिड़की या दरवाजे अथवा बालकनी के पास रख दें. इससे घर के सारे वास्तुदोषों से मुक्ति मिलती है. लेकिन प्रत्येक माह फिटकरी बदलती रहें.
* अगर आपको लगता है कि घर मे नकारात्मक ऊर्जा का वास हो चुकी है तो एक फिटकरी से भरा कटोरा बाथरूम में रखें. नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगी तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी
* दुकान अथवा प्रतिष्ठान के मुख्यद्वार पर काले कपड़े में फिटकरी बांधकर लटका दें. घर में बरकत होने लगेगी.
* धन का आवागमन अवरुद्ध है अथवा उम्मीद से बहुत कम आय हो रही है तो प्रतिदिन रात को सोते समय अपने दांत फिटकरी से साफ करें. इसके अलावा कभी-कभी फिटकरी के पानी से स्नान करें. बहुत शीघ्र आपको लाभ महसूस होने लगेगा.
* बुरे-बुरे सपने आ रहे हैं तो अपने बिस्तर के नीचे काले कपड़े में फिटकरी के थोड़े से टुकड़े बांध कर सोएं आपको सपने भी नहीं आयेंगे साथ ही हर तरह के भयों से मुक्ति मिलेगी.