Friday The 13th: शुक्रवार और 13 तारीख का संयोग है कितना खतरनाक, जानिए क्यों माना जाता है इसे अशुभ
शुक्रवार की 13 तारीख (Photo Credits: File Image)

Friday The 13th: जब-जब शुक्रवार (Friday) के दिन 13 तारीख (13th) पड़ती है, तब-तब लोगों के बीच अंधविश्वास और किसी अनहोनी का खौफ बढ़ जाता है. दरअसल, शुक्रवार की 13 तारीख को सैकड़ों सालों से लोग अशुभ मानते आए हैं. शुक्रवार के साथ 13 तारीख (Friday The 13th) के संयोग को दुनिया भर के लोग इतना अशुभ (Unlucky) मानते हैं कि इसे लेकर कई तरह के किस्से, अंधविश्वास और मिथक प्रचलित हैं. खासकर पश्चिमी देशों में शुक्रवार की 13 तारीख को लेकर लोगों के मन में खास किस्म का डर है. विदेशों में लोग इतना डरते हैं कि इस दिन अपने घर से बाहर तक निकला पसंद नहीं करते हैं. यहां तक की 13 नंबर से दूर ही रहना पसंद करते हैं, इसलिए घरों, सड़कों, इमारतों और होटलों के कमरों तक में 13 नंबर का इस्तेमाल न के बराबर किया जाता है.

शुक्रवार की 13 तारीख से जुड़े इस अधंविश्वास को अंग्रेजी में paraskevidekatriaphobia नाम से जाना जाता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 13 नंबर को लेकर कई लोग इतने खौफजदा हैं कि इस दिन फ्लाइट से ट्रैवल करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं. कई इमारतों में 12वीं मंजिल के बाद सीधे 14वीं मंजिल होती है. आखिर दुनियाभर में शुक्रवार की 13 तारीख को इतना अशुभ क्यों माना जाता है, चलिए जानते हैं इससे जुड़ी वजहें.

क्यों अशुभ है शुक्रवार की 13 तारीख ?

बाइबल में शुक्रवार और 13 तारीख का जिक्र किया गया है. बताया जाता है कि जीजस को शुक्रवार के दिन ही सूली पर चढ़ाया गा था. 13 तारीख के शुक्रवार को लेकर एक कनेक्शन यह भी है कि 13 अक्टूबर 1307 को फ्रांस में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. एक ब्रिटिश वेबसाइट के अनुसार, साल 1993 में इंग्लैंड के एक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी में बताया गया था कि 13 तारीख के शुक्रवार को दुर्घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की. यह भी पढ़ें: इसलिए नहीं लगाना चाहिए ‘महाभारत’ की तस्वीरें घर में!

शुक्रवार की 13 तारीख का इतिहास

1- नार्स मिथक के अनुसार, 12 देवताओं की शाही दावत में जब गैर आमंत्रित 13वां मेहमान पहुंचा तो सब असंतुलित हो गया. इस 13 वें मेहमान का नाम लोकी था, माना जाता है कि लोक जादू से जाड़ों की देवी हूर को अपने भाई से उड़ा ले गए थे.

2- जुडास को ईसा मसीह का 13वां शिष्य माना जाता है, जिसने जीसस के साथ धोखा किया था. मान्यता है कि जुडास अंतिम भोज के समय सबसे देर से पहुंचा और मेज पर बैठने वाला 13वां व्यक्ति था. इसके अलावा शुक्रवार को ही ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था, जिसके चलते शुक्रवार की 13 तारीख को अशुभ माना जाता है.

3- 19वीं शताब्दी में अमेरिका में फांसी देने की सभी घटनाएं लगभग शुक्रवार को ही होती थीं, इसलिए इस दिन को पारंपरिक रूप से फांसी देने का दिन मान लिया गया. यहां शुक्रवार और 13 तारीख को अशुभ माना जाता है.

4- शुक्रवार की 13 तारीख को फ्रांस में सैकड़ों हत्याएं हुई थीं. साल 2003 के बेस्ट सेलर दा विंची कोड के अनुसार, 13 अक्टूबर 1307 के दिन शुक्रवार था और उस दिन पूरे फ्रांस में सैकड़ों नाइट टैंपलर को मौत के घाट उतार दिया गया था.

5- शुक्रवार की 13 तारीख को लेकर मिथक फैलाने में साल 1980 में आई हॉरर फिल्म 'फ्राइडे द थरटींथ' का बहुत योगदान रहा है. फिल्म इतनी हिट हुई कि इसके लगातार 12 सीक्वल रिलीज हुए, लेकिन जब 13वां सीक्वल बना तो इसकी रिलीज एक शुक्रवार से अगले 13 तारीख वाले शुक्रवार तक टलती रही, जिसके चलते आखिर में इस फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया गया.

6- अमेरिका की तरह ब्रिटेन भी शुक्रवार को ही लोगों को फांसी दी जाती थी. इसके अलावा अंग्रेजी के मशहूर लेखक जेफ्री चौसर ने भी शुक्रवार और 13 तारीख के अशुभ होने का जिक्र किया था. उन्होंने 'द कैंटरबरी टेल्स' नाम से कहानियों का संग्रह तैयार किया, जिसमें शुक्रवार की 13 तारीख के अशुभ होने का जिक्र किया गया था. यह भी पढ़ें: दरिद्रता और परेशानियों से दूर रहना चाहते हैं तो कभी न करें इन चीजों का दान

गौरतलब है कि 13 नंबर से अधिकांश लोग परहेज करते हैं, यही वजह है कि कई इमारतों में 13वां फ्लोर नहीं होता है. कई होटलों में 13 नंबर का कमरा नहीं होता है. यूरोप में 13 तारीख की शुक्रवार को लोग फ्लाइट में सफर करने से कतराते हैं, इसलिए इस दिन हवाई सफर बहुत सस्ता होता है. फ्रांस में लोगों का मानना है कि खाने की मेज पर 13 कुर्सियों का होना अशुभ होता है.