हिंदू धर्म में दान का बहुत ज्यादा महत्त्व है. लोग दान इसलिए करते हैं ताकि उनके जीवन में सुख और शांति बनी रहे. दान करते समय व्यक्ति को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि क्या दान करना चाहिए और क्या नहीं? अनजाने में व्यक्ति कुछ ऐसा दान कर देते हैं जिससे अच्छा फल मिलने की जगह बुरा फल मिलता है. आइये आपको बताते हैं किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में हर वस्तु के दान के पीछे एक महत्त्व है. इसलिए कोई भी वस्तु दान करने से पहले किसी ज्योतिष से परामर्श कर लें.
झाड़ू : हिंदू धर्म के अनुसार झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए उसे पैर से नहीं छुआ जाता. अपने घर का झाड़ू किसी और को देने पर ऐसा माना जाता है की हमने अपने घर की लक्ष्मी उसे दे दी है. ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज हो सकती है और आपके घर में दरिद्रता आ सकती है.
कपड़े : गरीबों में नए कपड़े दान करना अच्छा माना जाता है. लेकिन अपने पहने हुए कपड़े दान करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन की हानि होती है.
यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2018: अगर आप भी कर रहे हैं श्राद्धकर्म तो रखें इन बातों का ध्यान
धारदार चीजें : कभी भी किसी को चाकू, पेन, कैंची, तलवार जैसी धारदार वस्तुएं दान नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में कलह हो सकता है. ऐसी वस्तुएं दान करने से आपसी संबध भी खराब हो सकते हैं.
तेल: शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाने से उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है. लेकिन खराब या इस्तेमाल किया हुआ तेल दान करना अशुभ माना जाता है.
प्लास्टिक की चीजें: किसी को प्लास्टिक की चीजें दान करना अपने घर में दरिद्रता को आमंत्रण देना है. प्लास्टिक की चीजें दान देने से घर में अपशगुन होते हैं.
स्टील के बर्तन : कभी भी स्टील के बर्तनों का दान न करें. शास्त्रों में कहीं भी स्टील के बर्तन दान करने का उल्लेख नहीं है. स्टील के बर्तन दान करने से घर में कलह का माहौल बनता है.
शास्त्रों में कहा गया है कि हर व्यक्ति को दान-धर्म करना चाहिए. दान करने से पुण्य मिलता है और मृत्यु के बाद आत्मा को शान्ति मिलती है. या फिर हम यह भी कह सकते हैं दान करने से जीवन भर जाने- अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है.