Ganesh Chaturthi 2019: 2 सितंबर (सोमवार) को पड़ने वाली गणेश चतुर्थी से पहले 30 अगस्त (शुक्रवार) को लालबागचा राजा 2019 के फर्स्ट लुक का अनावरण हो चुका है. लालबागचा राजा की आधिकारिक वेबसाइट ने लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से तस्वीरें और वीडियो जारी किए हैं. लालबागचा राजा 2019 का थीम चंद्रयान- 2 है. पहली तस्वीरें भगवान गणेश की मूर्ति के पीछे डमी अंतरिक्ष यात्रियों और स्पेस दिखाई दे रहा है. लालबागचा राजा मुंबई शहर में सबसे प्रसिद्ध सार्वजानिक गणपति उत्सवों में से एक है. देश के कोने कोने से लोग बाप्पा के दर्शन और पूजा के लिए आते हैं. लालबाग के राजा की स्थापना वर्ष 1934 में शुरू हुई थी. सच्चे मन से बाप्पा से जो भी मांगते हैं वो जरूर मिलता है.
गणेशउत्सव के दौरान लालबाग में बहुत भीड़ होती है, बाप्पा के दर्शन के लिए 5 किलोमीटर लम्बी लाइन लगती है. पुराने इतिहास के अनुसार लालबाग़ के स्थानीय मछुआरों और विक्रेताओं का बाजार साल 1932 में बंद कर दिया गया था. उन्होंने कसम खाई थी कि उनके बाजार शुरू होने और कमाई के लिए स्थाई जगह मिल जाने के बाद गणपति की स्थापना करेंगे. अपनी इच्छा पूरी होने के बाद वहां एक गणेश मूर्ति की स्थापना की. कुछ वर्षो में भगवान गणेश लोगों के बीच इच्छा पूरी करनेवाले भगवान के रूप में प्रसिद्ध हो गए. गणेश की मूर्ति की स्थापना ऐसे समय पर की गई थी जब भारतीय स्वतंत्रता संग्राम चरम पर था.
यह भी पढ़ें: Lalbaugcha Raja 2019 First Look Live Streaming: यहां देखें लालबाग के राजा का फर्स्ट लुक
देखें लालबाग के राजा की पहली तस्वीर:
इस बार लालबाग़ के राजा पंडाल में चंद्रयान-2 की थीम रखी गई है. बाप्पा के पीछे विशाल स्पेस और अंतरिक्ष यात्री दिखाई दे रहे हैं.
देखें तस्वीर:
इस बार भगवान गणेश की मूर्ति लगभग 18-20 फीट है. यह गणपति मंडल इतना प्रसिद्ध है कि इसे देखने के लिए दो अलग-अलग लाइनें लगती हैं. एक मुख दर्शन जहां से भगवान गणेश के मुख के दर्शन होते हैं और एक चरणपादुका जहां सीधे उनके चरण को छूते हैं. मुख दर्शन लाइन स्टेज तक नहीं जाती है, इसमें सिर्फ बाप्पा के मुख के दर्शन होते हैं. लाइन में लगाकर बाप्पा के दर्शन के लिए औसतन लगभग छह से आठ घंटे लगते हैं.