World Radio Day 2020: आज पूरी दुनिया में वर्ल्ड रेडियो डे (World Radio Day 2020) मनाया जा रहा है. विश्व रेडियो दिवस, रेडियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को मजबूत बनाने का एक माध्यम है. रेडियो अब एक शताब्दी पुराना है लेकिन सामाजिक संपर्क का एक महत्वपूर्ण स्रोत है. हम यह कैसे भूल सकते हैं कि इसने इतिहास में आपदा राहत और आपातकालीन प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर साल 13 फरवरी को विश्वभर में वर्ल्ड रेडियो डे मनाया जाता है. यह दिन रेडियो के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.
इस साल सैंड आर्टिस्ट सुरदर्शन पटनायक (Sudarsan Pattnaik) ने वर्ल्ड रेडियो डे पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेडियो का सैंड आर्ट बनाकर इसके महत्व को समझाने की कोशिश की है. इस आर्ट में सुदर्शन ने नरेंद्र मोदी के मन की बात की एक छवि बनाई है और उसके नीचे लिखा है सबसे पॉपुलर प्रोग्राम. इस सैंड आर्ट में उन्होंने रेडियो बनाकर हैप्पी वर्ल्ड रेडियो डे भी लिखा है.
देखें ट्वीट:
Greetings on #WorldRadioDay: My SandArt on Hon’ble PM @narendramodi Ji’s popular monthly radio broadcast #MannKiBaat at Puri beach, #Odisha. pic.twitter.com/9kzItDONmZ
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) February 13, 2020
इस बार वर्ल्ड रेडियो डे की थीम रेडियो और विविधता (Radio and Diversity) है. रेडियो ही एक ऐसा माध्यम है जिसे अनपढ़ लोग सुनकर ज्ञान प्राप्त करते हैं और ये दुनिया की बहुत सारी भाषाओं में चलता है. विश्व रेडियो दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जनता और मीडिया के बीच रेडियो के महत्व को बढ़ाने के लिए जागरूकता फैलाना है.