Diljit Dosanjh Birthday: दिलजीत दोसांझ का असली नाम है कुछ और... बर्थडे पर जानें सिंगर से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
Diljit Dosanjh | Facebook

Diljit Dosanjh Birthday: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ आज दुनियाभर के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं.पिछले कुछ सालों में उनकी लोकप्रियता बेहद तेजी से बढ़ी है. हर कोई उनके गानों का दीवाना है. 6 जनवरी 1984 को पंजाब के जालंधर में जन्मे और दोसांझ कलां से ताल्लुक रखने वाले दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बचपन से ही गायकी का सफर शुरू कर दिया था और उनकी गायकी का जादू आज हर किसी पर चलता है. आज 6 जनवरी को दिलजीत दोसांझ का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सिंगर से जुड़े कुछ Unknown Facts बताने वाले हैं.

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: पीएम मोदी से मिले दिलजीत दोसांझ, कहा- 'दिल से निकली बात दिल तक गई'.

क्या आप जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ का असली नाम कुछ और था? उनकी जिंदगी से जुड़े कई ऐसे दिलचस्प पहलू हैं, जिनके बारे में शायद ही आप जानते हों. आइए, उनके बर्थडे के मौके पर उनसे जुड़े कुछ खास और मजेदार तथ्य जानते हैं.

दिलजीत दोसांझ का असली नाम क्या है?

दिलजीत दोसांझ का असली नाम दलजीत सिंह दोसांझ है. म्यूजिक इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलजीत रख लिया. यह नाम बदलने का सुझाव उन्हें एक प्रोड्यूसर ने दिया था.

सिर्फ दसवीं तक की पढ़ाई

दिलजीत दोसांझ ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने केवल दसवीं तक की पढ़ाई की है. सिंगर ने खुद स्वीकार किया है कि उनकी अंग्रेजी कमजोर है, लेकिन यह कमी कभी उनके करियर में रुकावट नहीं बनी.

गुरुद्वारों से करियर की शुरुआत

दिलजीत ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत गुरुद्वारों में कीर्तन गाने से की. वहां की मिली वाहवाही ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने शादियों में गाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और वे म्यूजिक इंडस्ट्री के चमकते सितारे बन गए.

निजी जिंदगी बेहद प्राइवेट

दिलजीत दोसांझ अपनी निजी जिंदगी को लेकर बहुत प्राइवेट रहते हैं. उन्होंने कभी इस बारे में पब्लिक में ज्यादा बात नहीं की. हालांकि, 2024 में यूके के एक कंसर्ट के दौरान उन्होंने अपनी बहन से फैंस को इंट्रोड्यूस करवाया था. यह पहला मौका था जब दिलजीत ने अपनी फैमिली के बारे में कुछ साझा किया.

Proper Patola से अंतरराष्ट्रीय पहचान

दिलजीत का गाना Proper Patola, जो 2013 में रिलीज़ हुआ था, पहला पंजाबी गाना था जिसे अंतरराष्ट्रीय वीडियो प्लेटफॉर्म Vevo पर फीचर किया गया. यह गाना उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान का बड़ा कारण बना.

Wembley Stadium में Sold Out कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ उन चुनिंदा पंजाबी कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने लंदन के Wembley Stadium में अपना कॉन्सर्ट किया और वह भी Sold Out रहा. उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ गुरदास मान को हासिल हुई थी.

स्नीकर कलेक्शन के दीवाने

दिलजीत दोसांझ बड़े स्नीकरहेड हैं. उनके पास Adidas Yeezy 750 Boost के सबसे महंगे जूतों में से एक जोड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 5.9 लाख रुपए है.

सांझ फाउंडेशन की शुरुआत

2013 में अपने 29वें जन्मदिन पर दिलजीत ने सांझ फाउंडेशन की शुरुआत की. यह एक NGO है, जो वंचित बच्चों और बुजुर्गों की मदद करता है. इसका उद्देश्य आत्मविश्वास बढ़ाना और करियर डेवलपमेंट में मदद करना है.

बनियान और शॉर्ट्स में पहला स्टेज परफॉर्मेंस

टॉक शो Koffee with Karan में दिलजीत ने खुलासा किया कि उनकी पहली स्टेज परफॉर्मेंस में उन्होंने सिर्फ बनियान और शॉर्ट्स पहना था. यह बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया.

172 करोड़ की संपत्ति के मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति लगभग 172 करोड़ रुपए है. वे भारत के सबसे अमीर सिंगर्स में से एक हैं.

ब्रांड्स और फैशन का जलवा

दिलजीत ने Urban Pendu और WEARD 6 जैसे ब्रांड्स की शुरुआत की, जो पंजाबी ड्रेसिंग और स्टाइल को प्रमोट करते हैं. उनके फैशन सेंस और यूनिक स्टाइल ने उन्हें युवाओं का आइकन बना दिया है.

दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक सिंगर और एक्टर ही नहीं, बल्कि मेहनत, आत्मविश्वास और लगन की जीती-जागती मिसाल हैं. गुरुद्वारों से शुरू हुआ उनका सफर उन्हें इंटरनेशनल स्टारडम तक ले गया.