Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. इसी बीच एमएसपी (Minimum Support Price) की गारंटी की मांग को लेकर पंजाब में अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबियत बिगड़ गई है. डॉक्टरों ने उनकी तबीयत को लेकर चिंता जताई है, क्योंकि लो ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण उनकी स्थिति बिगड़ते जा रही है.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ी तबियत
पंजाब के इस प्रमुख किसान नेता की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए तुरंत उपचार की आवश्यकता है, लेकिन डल्लेवाल ने पंजाब सरकार की मेडिकल सहायता लेने से मना कर दिया है. यह भी पढ़े: Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान ने की आत्महत्या की कोशिश, वापस बुलाया गया किसानों का जत्था, अब ये होगा अगला कदम
MSP की मांग को लेकर कर रहा है अनशन
डल्लेवाल का अनशन कृषि सुधारों के खिलाफ और MSP की गारंटी के लिए जारी है, जिसमें उन्होंने सरकार से किसानों की फसल पर उचित समर्थन मूल्य की मांग की है. उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए समर्थकों और अन्य किसान नेताओं ने उनसे अनशन समाप्त करने की अपील की है, लेकिन डल्लेवाल का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा, चाहे इसके लिए उनकी जान ही क्यों न चली जाए.
अनशन का आज 45वां दिन
केंद्र सरकार से MSP की गारंटी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज अनशन का 45वां दिन है. करीब डेढ़ महीने से जारी उनके अनशन के कारण उनका शरीर अब साथ नहीं दे रहा है, और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है.