Karnataka Leopard Rescue: कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को हाथ से तेंदुआ पकड़ते हुए देखा जा सकता है. यह मामला टिपटूर तालुक के केरगोड़ी रंगापुर गांव का बताया जा रहा है. दरअसल, यहां एक तेंदुआ कई दिनों से गांव के लोगों को डराकर परेशान कर रहा था, जिसे ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन वह लोगों की आवाज और शोर-शराबे से डरकर जाल में नहीं फंस रहा था.
तेंदुए की पूंछ पकड़कर पिंजरे में किया बंद
Insane pictures from Karnataka where a man travel caught a leopard by its tail and caged it!
While I am in absolute shock on how man animal conflicts are dealt with in India, this video shows how people often don’t have options.#Karnataka #leopard #India #animal pic.twitter.com/bHBc8OrOVI
— Sneha Mordani (@snehamordani) January 7, 2025
तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित स्थान पर भेजा
इसी दौरान, गांव के एक युवक ने साहस दिखाते हुए तेंदुए की पूंछ पकड़ ली और उसे वन विभाग द्वारा लगाए गए जाल की ओर खींचा. इसके तुरंत बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू में कर लिया. वन विभाग ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है.
ग्रामीणों ने ली चैन की सांस
ग्रामीणों का कहना है कि अब वे चैन की सांस ले सकते हैं. यह घटना सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है, जहां लोग ग्रामीणों की साहस की तारीफ कर रहे हैं.