World Music Day 2025: विश्व संगीत दिवस पर अपनों को भेजें ये हिंदी Wishes, Quotes, Messages, Greetings
वर्ल्ड म्यूजिक डे को ‘फेटे डी ला म्यूजिक' भी कहा जाता है, जो कि म्यूजिक को दिल से सेलिब्रेट करने का स्पेशल दिन है. इस दिवस की शुरुआत सन 1982 में फ्रांस से हुई थी और पहली बार 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया गया था, तब से इसे मनाने का सिलसिला बरकरार है.