World Emoji Day 2020: वर्ल्ड इमोजी डे पर जानें 7 सबसे कंफ्यूज करने वाले इमोजी, जिसे आप गलत तरीके से करते आए हैं इस्तेमाल
इमोजी (Photo Credits: Pixabay)

World Emoji Day 2020: क्या आप जानते हैं इमोजी को लेकर भी हर साल वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. इमोटिक, इमोजी या स्माइली हमारे डेली लाइफ के कन्वर्सेशन या कहें ऑनलाइन बातचीत के दौरान इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से हम अपनी प्रतिक्रिया लोगों तक पहुंचाते हैं. हम किसी भी एसएमएस, ईमेल और सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान स्माइली या इमोजी का इस्तेमाल करते हैं.

बिना इमोजी के कोई भी कन्वर्सेशन या बातचीत हमे अधूरी लगती है. हम सब की अपनी पसंद की कई सारी इमोजी है, लेकिन कई ऐसे भी इमोटिक हैं जिन्हें हम सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. आप के साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कंफ्यूज कर देनें वाले इमोजिस के बारे में बताएंगे.

यह भी पढ़ें: Smartphone से फौरन डिलीट करें ये इमोजी कीबोर्ड ऐप, नहीं तो आपका अकाउंट कर देगा खाली

मुस्कुराता हुआ (Grimacing Face Emoji) इमोजी 😬:

यह इमोजी पीले रंग का है जिसमें वो अपना दांत दिखा रहा है. इसका इस्तेमाल किसी गंभीर मुस्कुराहट के लिए किया जाता है, ना कि आमतौर के मुस्कान के लिए. लेकिन कई लोग इसका इस्तेमाल अपनी ख़ुशी को ज्यादा व्यक्त करने के लिए करते हैं.

प्रार्थना इमोजी (Prayer Emoji) 🙏:

इस इमोजी में दोनों हाथ जुड़ें हुए हैं. कई लोग इसका इस्तेमाल प्रर्थना के तौर पर करते हैं तो कई इसका उपयोग हाई-फाई के लिए करते हैं. इमोजीपीडिया के अनुसार, इसका उपयोग दोनों हाथों को जोड़कर धन्यवाद करने के लिए किया जाता है. लेकिन कई भारतीय ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल नमस्ते या किसी से माफी मांगने के लिए करते हैं.

हाथ घुमाई हुई लड़की (Person Tipping Hand) 💁:

इस इमोजी में एक लड़की है जो अपने हाथ को उपर उठाए हुए है, इसका सही इस्तेमाल रिसेप्शन डेस्ट के लिए किया जाता है. लेकिन हम और आप इसका इस्तेमाल मनोदृष्टि यानि की भावना को प्रकट करने के लिए करते हैं जोकि गलत है. कई बार लड़कियां इसका इस्तेमाल अपने बालों को पीछे हटाते हुए भी करती हैं.

मुहं बनाएं हुए लड़की (Person Pouting) 🙎: 

यह इमोजी अभी भी बहुत से लोगों के लिए एक भ्रम बना हुआ है हालांकि, इसका उपयोग मुंह बनाने यानि की पाउट के लिए किया जाता है. यह किसी भी व्यक्ति को ऐसा दिखता है कि वे गंभीर हैं ना कि प्रभावित. यह पाउट यानि की मुंह बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

पिंचिंग हैंड (Pinching Hand) 🤏:

यह इमोजी पिछले साल लॉन्च किया गया. जब इसे लॉन्च किया गया तो कई नेटिज़न्स ने इसे छोटे लिंग को व्यक्त करने के तरीके के रूप इस्तेमाल किया. यह इमोजी तर्जनी को अंगूठे से जुड़ा है. इमोजीपीडिया के अनुसार यह एक पिंचिंग इमोजी है. समझना मुस्किल है कि इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए या नहीं.

लहराता हुआ हाथ (Call Me) 🤙🏻:

आज कल की युवा पीढ़ी इस इमोजी का इस्तेमाल अपने अभिवादन के दौरान 'यो' करने में करती है, या कहें कि यह पॉप कल्चर का एक हिस्सा है. लेकिन इमोजीपीडिया के अनुसार, इसका उपयोग काल करने के लिए किया जाता हैं. यह एक नया इमोजी है.

हवा में हाथ (Waving Hand) 👋:

क्या आप भी अपने बातचीत में इस इमोजी का इस्तेमाल थप्पड़ के लिए करते थे, या किसी को बाय-हाई बोलने के लिए करते थे. इस हाथ इमोजी का सही इस्तेमाल यही है हेल्लो और बाय बोलना. जी, इस स्माइली का थप्पड़ के लिए उपयोग करना गलत है.

जी यह इमोजी, स्माइली या इमोटिकन्स का उपयोग आप गलत तरीके से कर रहे थे. लेकिन अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसका इस्तेमाल किस तरह करते हैं.