World Elephant Day 2020: विश्व हाथी दिवस आज, जानें हाथियों के संरक्षण को बढ़ावा देने वाले इस दिन का महत्व और उनसे जुड़े रोचक तथ्य
विश्व हाथी दिवस 2020 (Photo Credits: FIle Image)

World Elephant Day 2020: विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य दुनिया भर के हाथियों के प्रति जागरूकता और संरक्षण को बढ़ावा देना है. दरअसल, साल 2011 में कनाडा फिल्म निर्माताओं पेट्रीसिया सिम्स (Canadian filmmakers Patricia Sims), कैनाजवेस्ट पिक्चर्स (Canazwest Pictures) के माइकल क्लार्क (Michael Clark) और थाइलैंड में एलिफेंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन (Elephant Reintroduction Foundation) के महासचिव सिवापोर्न डार्डरानंद (Sivaporn Dardarananda) ने इस दिवस को मनाए जाने की कल्पना की थी. एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आधिकारिक तौर पर पहली बार 12 अगस्त 2012 को पेट्रीसिया सिम्स और एलिफेंट रिइंट्रोडक्शन फाउंडेशन द्वारा इस दिवस को मनाया गया, तब से हर साल इस दिवस को मनाया जा रहा है, जिसे अब दुनिया भर में 65 से अधिक वन्यजीव संगठनों और व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त है. चलिए विश्व हाथी दिवस पर जानते हैं हाथियों से जुड़े रोचक तथ्य...

हाथियों से जुड़े रोचक तथ्य

  • आप अफ्रीकी और एशियाई हाथियों की प्रजातियों को उनके कानों से पहचान सकते हैं. अफ्रीकी हाथियों के कान बहुत बड़े और अफ्रीकी महाद्वीप की तरह दिखते हैं, जबकि एशियाई हाथियों के कान भारतीय उपमहाद्वीप की तरह दिखते हैं.
  • अफ्रीकी और एशियाई हाथियों के सूंड में भी काफी अंतर होता है. पानी पीने के लिए हाथी जिस सूंड का इस्तेमाल करते हैं, उसमें वो एक ही बार में 8 लीटर पानी जमा कर सकते हैं.
  • हाथियों की गर्भधारण अवधि 22 महीने की होती है और हाथियों के शिशुओं का वजन औसतन 100 किलोग्राम तक होता है.
  • एक हाथी की औसत आयु 50 से 70 साल तक होती है. नर अफ्रीकी हाथियों की लंबाई 3 मीटर तक ऊंची हो सकती है और उनका वजन 4,000- 7500 किलोग्राम के बीच हो सकता है. एशियाई हाथी थोड़े छोटे होते हैं और उनकी लंबाई 2.7 मीटर तक हो सकती है, जबकि उनका वजन 3,000 से 6,000 किलोग्राम तक हो सकता है. यह भी पढ़ें: अपनी सूंड की मदद से हाथी ने गेंडे को लगाया गले, उसके प्यार जताने के तरीके ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल (Watch Viral Video)
  • हाथी हर दिन 12 से 15 घंटे का समय घास, पौधों और फलों का सेवन करने में बिताते हैं. एक वयस्क हाथी को दिन भर में 150 किलोग्राम तक भोजन खाने की आवश्यकता होती है.
  • हाथी अपनी त्वचा को धूप से बचाने के लिए कीचड़ में स्नान करते हैं, क्योंकि उनकी त्वचा धूप से झुलस जाती है. मादा हाथी एक मातृसत्ता के नेतृत्व वाले समूहों में रहती है, जो आमतौर पर समूह में सबसे पुरानी होती है.
  • नर हाथी 12-15 साल की उम्र के बीच परिवार समूह छोड़ देते हैं और अन्य नर हाथियों के साथ एकांत जीवन जी सकते हैं या फिर अस्थायी रूप से रह सकते हैं.
  • हाथी एक उच्च सामाजिक जानवर है, उन्हे समझदार और अच्छी याददाश्त वाला जानवर माना जाता है. वे सहानुभूति सहित जटिल व्यवहार प्रदर्शित कर सकते हैं और एक-दूसरे के दुख को अच्छी तरह से समझ सकते हैं.

गौरतलब है कि पहला अंतरराष्ट्रीय हाथी दिवस 12 अगस्त 2012 को मनाया गा था. इस दिन हाथियों से जुड़े कुछ प्रमुख मुद्दों को उजागर करने की कोशिश की गई. इस दिन लोगों को हाथियों की दुर्दशा से रूबरू कराया जाता है और उनके संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है.