अपनी सूंड की मदद से हाथी ने गेंडे को लगाया गले, उसके प्यार जताने के तरीके ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल (Watch Viral Video)
हाथी ने गैंडे को लगाया गले (Photo Credits: Twitter)

अब तक आपने हाथियों (Elephant) के कई दिलचस्प वीडियो देखे होंगे और उनमें से कई वीडियो आपको बेहद पसंद ही आए होंगे. इस बीच सोशल मीडिया पर हाथी (Elephant) और गैंडे (Rhinoceros) का एक बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में एक हाथी और दो गैंडे दिखाई दे रहे हैं, हाथी अपनी सूंड की मदद से गैंडे को गले (Elephant Hugs Rhino) लगाता है और उससे प्यार जताता है. हाथी का प्यार जताने का यह तरीको लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो भले ही 16 सेकेंड का है, लेकिन लोगों को प्यार का महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए काफी है. वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस वीडियो के साथ आईएफएस सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने कैप्शन लिखा है- इस सिंपल हग में कुछ खास है... यह हमेशा दिलों को गर्मजोशी से भर देता है. गर्मजोशी से गैंडे को गले लगाता हाथी. शेयर किए जाने के महज कुछ घंटे बाद ही वीडियो वायरल हो गया और यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. यह भी पढ़ें: नवजात हाथी अपनी मां की देखरेख में कर रहा है चलने की कोशिश, यह प्यारा वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Video)

देखें वीडियो-

वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक नदी के पास हाथी और गैंडा नजर आ रहा है. इस बीच हाथी अपनी सूंड को आगे बढ़ाता है और गैंडे को प्यार से गले लगाता है. वीडियो को किसी यूजर ने 'कमाल' का बताया है तो किसी ने 'सुपर' लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जबकि एक यूजर ने लिखा है कि हाथी और राइनो के बीच ऐसा प्यार नहीं देखा. यकीनन यह वीडियो आपका भी दिल जरूर जीत लेगा.