इंटरनेट पर आए दिन वन्यजीवों (Wild Life) के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आते हैं. खासकर कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान कई जंगली जानवरों के दिलचस्प वीडियो सामने आ चुके हैं. इन वीडियो ने लोगों का काफी मनोरंजन भी किया है. इस बीच एक नवजात हाथी (Newborn Elephant) और उसकी मां Mother Elephant) का एक प्यारा वीडियो (Adorable Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नवजात हाथी अपनी मां की देखरेख में अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने की कोशिश करता है. जन्म के बाद वो अपना पहला कदम बढ़ाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. लोगों के दिलों को जीतने वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service officer) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
करीब 29 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है- 20 मिनट का एक नवजात हाथी. अपने पैरों पर खड़ा होते हुए और इस नई दुनिया में नाचते हुए. उसके नन्हे कदम जो आने वाले दिनों में उसे मीलों आगे ले जाएंगे. इस क्लिप में एक नवजात हाथी जंगल में अपनी मां की देखरेख में खड़ा होने और उसका पीछा करने की कोशिश करते दिख रहा है. यह भी पढ़ें: प्यास लगी तो हाथी ने अपनी सूंड से नल चलाकर पिया पानी, लोगों ने कहा- कितना समझदार है यह जानवर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A twenty minutes old calf. Finding its feet & dancing into his new world 💕
A feet that will take him miles & miles in coming days. pic.twitter.com/1SsAtUC8Sj
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 8, 2020
यह भी पढ़ें: नाले में गिरा नन्हा हाथी तो उसकी मां ने ऐसे बचाई जान, देखें दिल को छू लेने वाला यह वायरल वीडियो
गौरतलब है इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि मां अपने बच्चो को लेकर बहुत उत्साहित और चिंतित है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है कि मां और बच्चे को जो आनंद मिल रहा है वो वाकई अद्भुत है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हथिनी अपने नन्हे बच्चे को चलना सिखा रही है और नन्हा हाथी अपने लड़खड़ाते हुए कदमों के साथ मां के पीछे चलने की कोशिश करता है.