Uttar Pradesh Sthapana Diwas 2020: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)और यहां के वासियों के लिए 24 जनवरी का दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि 24 जनवरी 1950 को आज ही के दिन उत्तर प्रदेश की स्थापना (Foundation Of Uttar Pradesh) हुई थी. उत्तर प्रदेश की स्थापना (Uttar Pradesh Foundation Day) के 70 साल पूरे हो गए हैं और इसका जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. दरअसल, साल 2018 में पूर्व राज्यपाल राम नाईक (Ram Naik) की पहल पर ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) ने इस दिवस को मनाने की शुरुआत की थी, जिसके बाद से हर साल 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस दिवस को मनाए जाने का सुझाव देते हुए राम नाईक ने कहा था कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का उत्सव महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में यूपी में भी यह दिवस जरूर मनाना चाहिए. बता दें कि साल 2018 में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने उत्तर प्रदेश दिवस का आगाज किया था.
शायद इस बात को कम लोग ही जानते होंगे कि 24 जनवरी 1950 से पहले तक उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था और 24 जनवरी को ही उत्तर प्रदेश को अपना नाम मिला था, इसलिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का फैसला किया. चलिए जानते हैं उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का इतिहास और महत्व.
महाराष्ट्र में मनाया गया था यह दिवस
उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने के पीछे भी एक खास वजह है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कई साल पहले महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया था. 24 जनवरी 1989 को पहली बार महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया था. अमरजीत मिश्र के प्रयासों के कारण महाराष्ट्र में इस दिवस को मनाया गया. जब राम नाईक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल बने तो अमरजीत मिश्र ने अपना प्रस्ताव उनके सामने रखा. जब सीएम योगीआदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में सत्ता में आई तो उन्होंने इस दिवस को मनाने का सुझाव दिया और 2018 से इस दिवस को मनाया जाने लगा.
उत्तर प्रदेश का इतिहास है गौरवशाली
उत्तर प्रदेश का ज्ञात इतिहास लगभग 4000 साल पुराना है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेतायुग में भगवान राम का जन्म उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था और भगवान विष्णु के आठवें अवतार कहे जाने वाले श्रीकृष्ण का जन्म भी इसी राज्य की पावन भूमि मथुरा में हुआ था. वाराणसी के पास मौजूद सारनाथ का चौखंडी स्तूप भगवान बुद्ध के प्रथम प्रवचन के इतिहास को आज भी बयां करता है.
ब्रिटिश शासन काल में इसे यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था और देश की आजादी के बाद 24 जनवरी 1950 को इसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया. प्रयागराज में प्रमुख नदियां गंगा यमुना और सरस्वती का मिलन होता है, जिसे संगम कहा जाता है. उत्तर प्रदेश भारत की सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है. इसकी राजधानी लखनऊ है, लेकिन न्यायिक राजधानी प्रयागराज है. इस राज्य के उत्तर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश है, जबकि पश्चिम में हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान स्थित है. दक्षिण में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ है, जबकि पूर्व में बिहार और झारखंड राज्य स्थित है.
क्या है इस दिवस का महत्व?
इस राज्य को वैदिक काल में ब्रम्हर्षि देश या मध्य देश कहा जाता था. मुगल काल में इसे क्षेत्रीय स्तर पर विभाजित किया गया था. उत्तर प्रदेश की स्थापना के बाद से अब तक इसमें कई बदलाव देखने को मिले. उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस इस राज्य के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और परंपराओं का जश्न मनाने का खास अवसर होता है. इस साल यूपी सरकार द्वारा 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया है.