Ramadan 2019 Wishes and Messages: इस्लाम धर्म में रमजान (Ramzan) महीने को बेहद पाक माना जाता है. रविवार यानी 5 मई की शाम देशभर में लोग चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए, लेकिन चांद नहीं दिखा. इसके बाद अब यह माना जा रहा है कि मंगलवार को पहला रोजा रखा जाएगा. दरअसल, चांद (Moon) के मुताबिक ही यह तय होता है कि पहला रोजा किस दिन रखा जाएगा. माना जाता है कि रमजान में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं और इस पूरे महीने की गई अल्लाह की इबादत का फल दोगुना ज्यादा मिलता है. रमजान के महीने में सूर्योदय से सूर्यास्त तक बिना खाए पिए अल्लाह की इबादत में रोजा रखा जाता है. चांद निकलने के बाद शाम को इफ्तार किया जाता है. रमजान के महीने में जकात देना, कुरान पढ़ना, नमाज पढ़ना आदि कामों से अल्लाह खुश होते हैं और अपने बंदे के सारे गुनाह माफ कर देते हैं.
रमजान महीने की शुरुआत चांद के दीदार से शुरू और खत्म होती है. अरबी में रमजान शब्द का अर्थ है बहुत ज्यादा सुखा और बर्दाश्त न होनेवाली गर्मी. इस्लाम के मुताबिक अल्लाह उन लोगों के पिछले गुनाहों को माफ कर देता है, जो अच्छे इरादों के साथ अल्लाह की इबादत और रोजा रखते हैं. साफ दिल से रोजा रखने से मन और शरीर दोनों पाक हो जाता है. इस्लाम में रमजान के महीने में झूठ, बुराई, लड़ाई-झगड़ा और गुनाहों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है. रमजान में गलत काम करने से रोजे का सबाब नहीं मिलता है. दुनिया भर के लोग परिवार और दोस्तों के साथ रमजान मनाते हैं. सभी एक दूसरे को मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं और खुशहाल जीवन की कामना करते हैं. आप भी अपनों को नीचे दिए गए मैसेजेस WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेजकर रमजान की मुबारकबाद दे सकते हैं.
1- सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएं.
इस रमजान आपका मुकद्दर इतना रोशन हो
कि आपकी हर दुआ कबूल हो जाए.
रमजान मुबारक यह भी पढ़ें: Ramazan 2019: गर्मियों में आ रहे हैं रमजान, रोजे के दौरान आहार में जरूर शामिल करें ये चीजें, बनें रहेंगे स्वस्थ और ऊर्जावान
2- आसमान पर चांद का दीदार हुआ.
सभी के चेहरे पर खुशी ने दस्तक दिया.
पूरे हो आपके सभी अरमान.
खुशियां ले आए आपके लिए रमजान.
रमजान मुबारक
3- रमजान आया, रमजान आया.
बरकतों और रहमतों का महीना आया.
रमजान मुबारक
4- चांद की तरह रोशन हो रमजान तुम्हारी.
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी.
इस रमजान बरकतों से भरे झोली तुम्हारी.
अल्लाह से यही दुआ है हमारी.
रमजान मुबारक
5- अल्लाह की बरकत हो आप पर,
उनकी रहमतें करम हो आप पर
इस रमजान घर में खुशियों की
बरसात हो आप पर.
रमजान मुबारक यह भी पढ़ें: Ramazan 2019: डायबिटीज और दिल के मरीज भी रख सकते हैं रमजान के रोजे, बरतनी होंगी ये सावधानियां
रमजान में गुस्सा करना, पूरे दिन सोना, बिना इबादत के रोजा रखना बुरी भाषा का इस्तेमाल आदि नहीं करना चाहिए. पैगम्बर मुहम्मद ने कहा है, "जो किसी दूसरे रोजा रखने वाले को इफ्तार देता है, वह वह रोजा रखे बिना रोजा रखने वाले के बराबर इनाम कमाएगा."