नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में आज बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि भाई-बहन के अनूठे संबंध का त्योहार रक्षाबंधन भातृभाव को और शक्ति प्रदान करे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
राष्ट्रपति कोविंद ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर दिए गए अपने संदेश में कहा, ‘रक्षा बंधन के पावन अवसर पर, मैं भारत एवं विदेश में अपने सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दे जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 26, 2018
रक्षा बंधन भाईयों और बहनों के बीच एक अनूठे संबंध का त्यौहार है. रक्षा बंधन भाईयों और बहनों के बीच प्रेम, स्नेह एवं आपसी विश्वास का प्रतीक है. ईश्वर करे, इस त्यौहार की भावना भ्रातृभाव को और शक्ति दे एवं हमें महिलाओं, विशेष रूप से लड़कियों की सुरक्षा एवं मर्यादा के प्रति सार्वभौमिक सम्मान द्वारा परिभाषित समाज में जीने के लिए प्रेरित करे.’
सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। Greetings on Raksha Bandhan.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 26, 2018
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बधाई देते हुए लिखा, “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. Greetings on Raksha Bandhan.” कहीं धरती की पूजा तो कहीं समुद्र में नारियल चढ़ाकर मनाया जाता है रक्षाबंधन त्योहार
वहीं उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, "पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, जो भाइयों एवं बहनों के बीच प्रेम और स्नेह के मजबूत बंधन की पुष्टि करता है. उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारे समाज में महिलाओं को पारंपरिक रूप से दिए गए उच्च स्थान को भी परिपुष्ट करता है." रक्षाबंधन 2018: सालों बाद आ रहा है ऐसा अद्भुत सयोंग, जानिए कौन सा मुहूर्त है सबसे शुभ