October 2020 Festival Calendar: हिन्दू कैलेंडर (Hindi Calendar) के अनुसार वर्तमान में अधिमास (Adhik Maas) के साथ अश्विन मास चल रहा है. अधिमास के कारण इस वर्ष अश्विन मास 3 सितंबर से 31 अक्टूबर यानी 59 दिनों तक रहेगा. हांलाकि अधिमास 16 अक्टूबर को पूरा हो जायेगा. इसके साथ ही हिंदू धर्म वाले पर्व, उपवास एवं शुभ मुहूर्त आदि शुरु हो जायेंगे. आइये जानें अक्टूबर माह (October 2020) में कौन-कौन से पर्व एवं व्रत पड़ रहे हैं.
अक्टूबर 2020 में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की लिस्ट-
2 अक्टूबर 2020- महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती
5 अक्टूबर 2020- गणेश संकष्टी चतुर्थी
12 अक्टूबर 2020- पंचकोशी यात्रा प्रारंभ
13 अक्टूबर 2020- कामदा एकादशी
पुरुषोत्तम मास के कृष्णपक्ष में पड़नेवाली एकादशी व्रत को कामदा एकादशी कहते हैं. अधिमास में श्रीहरि की पूजा का बड़ा महात्म्य है. हिंदू धर्म की मान्यतानुसार सांसारिक कामनाओं की पूर्ति के लिए कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. इस व्रत को करने से मन की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं, सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मृत्योपरांत बैकुंठधाम की प्राप्ति होती है.
14 अक्टूबर 2020- प्रदोष व्रत
15 अक्टूबर 2020- शिव चतुर्दशी व्रत
17 अक्टूबर 2020- नवरात्रि प्रारंभ, कलश स्थापना
आश्विन मास के शुक्लपक्ष की प्रथमा यानी 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना होती है. शास्त्रों के मुताबिक शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना कर विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा प्रारंभ होती है. नवरात्रि का व्रत एवं देवी पूजन मंगलकारी और फलदायी होता है. इस वर्ष आज के ही दिन यानी 17 अक्टूबर को महाराज अग्रेसन महाराज जयंती भी है.
20 अक्टूबर 2020- विनायक चतुर्थी
22 अक्टूबर 2020- सरस्वती पूजा
23 अक्टूबर 2020- नवरात्रि निशापूजा
नवरात्र के सातवें दिन यानी 23 अक्टूबर को मां कालरात्रि की पूजा होती है. इस रात्रि मां दुर्गा की पूजा और आरती के पश्चात बलि देने का विधान है. दुर्गा पंडालों में इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा को नेत्र प्रदान करने का विधान है. कहने का आशय यह कि इस दिन मां दुर्गा की प्रतिमा पर नेत्रों पर लगी पट्टी को हटा दिया जाता है. तंत्र-मंत्र की साधना करने वालों के लिए नवरात्र पूजा बहुत मायने रखती है. इस रात को तांत्रिक अपनी साधना पूरी करने के लिए मां दुर्गा के सामने जानवरों की बलि देते हैं. इस रात नकारात्मक शक्तियां बहुत सक्रिय रहती हैं.
24 अक्टूबर 2020- महाअष्टमी व्रत
नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. दुर्गा के नौ रूपों में महागौरी आठवीं शक्ति स्वरूपा हैं. महागौरी को आदिशक्ति माना गया है. पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इनके तेज से संपूर्ण विश्व प्रकाशमान होता है. दुर्गा सप्तशती में उल्लेखित है कि शुंभ निशुंभ से पराजित होने के बाद देवताओं ने गंगा तट पर महागौरी से अपनी सुरक्षा की प्रार्थना की थी.
25 अक्टूबर 2020- विजयादशमी
आश्विन मास के शुक्लपक्ष की दशमी के दिन विजयादशमी अर्थात दशहरा का पर्व मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन श्रीराम ने रावण का वध किया था. विजयादशमी वस्तुतः असत्य पर सत्य की विजय के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है. इसीलिए इस दिन को विजयादशमी के नाम से पुकारा जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है, इसीलिए अधिकांश लोग इस दिन नया कार्य, नया कार्यालय, नयी फैक्ट्री शुरू करते हैं. आज के दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा का भी विधान है. मान्यता है कि विजयादशमी के दिन मां दुर्गा पृथ्वी से अपने लोक की ओर प्रस्थान करती हैं.
27 अक्टूबर 2020- पापांकुशा एकादशी
पापांकुशा एकादशी पुष्य नक्षत्र में होता है. 13 अक्टूबर को आनेवाली एकादशी को पुरुषोत्तमी, पद्मिनी, या कमला एकादशी कहते हैं. यद्यपि कुछ विद्वान इसे परमा एकादशी भी कहते हैं, जो जीवन में समृद्धि लाती है, तथा पापों को नष्ट कर मुक्ति प्रदान करती है. अश्विन माह की चौथी एकादशी 27 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है. पापांकुशा एकादशी सभी पापों से मुक्त कर अपार धन, समृद्धि और सुख देती है. यह भी पढ़ें: September 2020 Festival Calendar: अनंत चतुर्दशी से हो रही है सितंबर माह की शुरुआत, देखें इस महीने पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट
30 अक्टूबर 2020- शरद पूर्णिमा, कोजागरी पूर्णिमा, लक्ष्मी पूजा
आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूरे साल में केवल इसी दिन चंद्रमा 16 कलाओं से सुसज्ज होता है. इस वर्ष शरद पूर्णिमा 30 अक्टूबर को है. धार्मिक मान्यतानुसार इस रात्रि को चन्द्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है. इस दिन उत्तर भारत में खीर बनाकर रात भर चांदनी में रखने का विधान है. इस रात में लक्ष्मी-पूजन करके रात्रि जागरण करना धन समृद्धिदायक माना गया है. इस व्रत को कोजागरा व्रत भी कहते हैं.
30 अक्टूबर 2020- ईद-ए-मिलाद
31 अक्टूबर 2020- कार्तिक स्नान
इस दिन से अश्विन माह समाप्त होकर कार्तिक माह लगेगा. इस दिन कार्तिक स्नान और दान नियम प्रारंभ हो जाएंगे. इसके साथ ही इस दिन सरदार पटेल जयंती एवं वाल्मीकि जयंती भी मनाई जाएगी.
गौरतलब है कि अक्टूबर का महीना धार्मिक नजरिए से काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस महीने अधिकमास यानी मलमास 16 अक्टूबर तक रहेगा, जिसके बाद मां दुर्गा की उपासना के पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर महीने में पड़नेवाले सभी त्योहारों की लिस्ट देखने के बाद आप समय रहते अपनी तैयारियां पूरी कर सकेंगे और परिवार के साथ सभी त्योहारों का लुत्फ उठा सकेंगे.