National Ayurveda Day 2023 (Photo Credits latestly.com)
National Ayurveda Day 2023: प्रत्येक वर्ष धनतेरस के दिन देश भर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य एवं दैनिक जीवन शैली को बेहतर बनाने में आयुर्वेद के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक और ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करना है. केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सौजन्य से हर साल धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है. हमेशा की तरह इस वर्ष भी 10 नवंबर, 2023 को राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा, लेकिन इस बार आयुष मंत्रालय ने अन्य मंत्रालयों के सहयोग से लगभग सौ से अधिक देशों इस दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की योजना बनाई है. आइये जानते हैं इस दिवस विशेष के महत्व, इतिहास एवं अन्य रोचक प्रसंगों के बारे में.. यह भी पढ़े: Dhanteras 2023: धनतेरस पर किन-किन वस्तुओं को नहीं खरीदना चाहिए? जानें ऐसी 8 वस्तुओं की सूची!
आयुर्वेद क्या है?
आयुर्वेद चिकित्सा की एक प्राचीनतम एवं पारंपरिक प्रणाली है, जिसकी उत्पत्ति लगभग पांच हजार पूर्व भारत में हुई थी. यह विज्ञान इस विश्वास पर आधारित है कि मानव शरीर ब्रह्मांड का एक सूक्ष्म अंश है और तब स्वास्थ्य प्राप्त होता है, जब मानव शरीर प्रकृति के साथ संतुलन की अवस्था में होता है. आयुर्वेद स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु हर्बल चिकित्सा, मालिश, योग और आहार सहित विभिन्न उपचारों का उपयोग करता है. आयुर्वेद स्वास्थ्य के प्रति एक दृष्टिकोण है, जो शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं को ध्यान में रखता है. यह तीन सिद्धांतों और तीन दोषों वात, पित्त और कफ से बना है. ये प्रत्येक दोष शारीरिक और भावनात्मक विशेषताओं के एक अलग समूह से जुड़ा होता है.
इतिहास और महत्व
भारत में पहली बार राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 28 अक्टूबर 2016 को धन्वंतरि जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया गया था. आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद दिवस मनाने के लिए धन्वंतरि जयंती की तारीख का चुनाव इसलिए किया था, क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार इसी दिन धन्वंतरि जयंती मनाई जाती है, जिन्हें पौराणिक कथाओं के अनुसार आयुर्वेद का देवता भी माना जाता है, मान्यता है कि धन्वंतरि ही सारे देवताओं का उपचार करते थे. इसलिए इस प्राचीनतम और कारगर चिकित्सा व्यवस्था को जीवित रखने, इसका वैश्वीकरण करने और इस पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने इस दिन आयुर्वेद दिवस मनाने का फैसला किया. गौरतलब है कि आयुर्वेद में हेल्थ केयर की पारंपरिक और गैर-पारंपरिक व्यवस्था शामिल हैं, जिनमें भोजन और आहार, योग, योगिक श्वास, हर्बल उपचार और तमाम बातें हैं.
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के बारे में रोचक तथ्य
* आयुर्वेद को भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्रथाओं का अभिन्न अंग माना जाता है. इस उपचार प्रणाली को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त है.
* आयुर्वेद दुनिया की सबसे पुरानी चिकित्सा प्रणालियों में से एक है. इसकी उत्पत्ति पांच हजार वर्ष पहले भारत में हुई थी.
* आयुर्वेद शरीर, आत्मा और दिमाग में समस्थिति (Homeostasis) को बहाल करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करती है.
* आयुर्वेदिक दवाएं व्यक्ति विशेष के रोगों एवं शारीरिक पीड़ा से मुक्त रखने में मदद करती हैं. कहा जाता है कि जीवन का विज्ञान, आयुर्वेद मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक, आध्यात्मिक और समग्र कल्याण को बढ़ावा देता है.