Mauni Amavasya 2020: अपनी बिगड़ी किस्मत को चमकाने के लिए मौनी अमावस्या पर करें ये 5 काम, जानें किन समस्याओं का क्या है हल
मौनी अमावस्या 2020 (Photo Credidts: ANI)

Mauni Amavasya 2020: माघ मास (Magh Maas) के कृष्णपक्ष की अमावस्या को ‘मौनी अमावस्या’ (Mauni Amavasya) अथवा ‘माघी अमावस्या’ (Maghi Amavasya) भी कहते हैं. प्रयागराज (Prayagraj) में प्रत्येक वर्ष माघ मेले (Magh Mela) का यह सबसे महत्वपूर्ण स्नान माना जाता है. इस दिन गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान का पुण्य-लाभ के लिए लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकियां लगाते हैं. मान्यता है कि स्नान के पश्चात तांबे के पात्र से अर्घ्य देने पर विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या की एक खास बात यह भी है कि अगर आपके बुरे दिन चल रहे हैं तो थोड़े से उपाय करके आप अपनी किस्मत को चमका सकते हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार यह अमावस्या 24 जनवरी (शुक्रवार) 2020 को पड़ रही है.

मौनी अमावस्या का महात्म्य

मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है. इस पुनीत पर्व पर किये गये दान-पुण्य से स्वर्ग जाने का अवसर मिलता है. वेद-पुराणों के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन गंगा का जल अमृत समान हो जाता है. इस दिन प्रात:काल स्नान एवं दान के पश्चात भगवान विष्णु और शिव की पूजा की जाती है. ऐसा करने से मरणोपरांत वैकुण्ठ धाम की प्राप्ति होती है. इसके साथ-साथ मौनी अमावस्या के दिन गंगा-स्नान करने से अद्भुत पुण्य प्राप्ति होती है.

जानें क्या करें

1- कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए मौनी अमावस्या के दिन स्नान करने के बाद चांदी से बने नाग-नागिन के जोड़े की पूजा करके उसे किसी भी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें

2- मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को शक्कर मिला हुआ आटा मिलाकर खिलाने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

3- मौनी अमावस्या के दिन आटे में थोड़ा-सा तिल मिला कर रोटी बनाएं और ताजी-ताजी रोटियां गाय को खिलायें. ऐसा करने से परिवार में चल रही अशांति और झगड़ा शांत होता है. यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2020: कब है मौनी अमावस्या? क्या है इसका मूल ध्येय! जानें इस दिन स्नान-दान का महात्म्य एवं शुभ मुहूर्त!

4- निरंतर आय होने के बावजूद अगर घर में पैसों का अभाव अशांति पैदा करता है तो मौनी अमावस्या के दिन चावल की खीर बनाकर भगवान शिव एवं माता लक्ष्मी को चढ़ाएं. ऐसा करने से घर के सारे अभाव एवं दरिद्रता खत्म हो जायेगी.

5- अगर किसी के जीवन में किसी तरह की कोई समस्या चल रही है तो उस समस्या से पार पाने के लिए मौनी अमावस्या के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाया जाए. ऐसा करने से जीवन में चल रही हर समस्याओं का समाधान हो जायेगा.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.