Maghi Ganesh Jayanti 2020: गणेश जयंती पर ऐसा कुछ न करें कि उनके क्रोध का भाजन बनना पड़े, जानें क्या करें और क्या नहीं?
भगवान गणेश (Photo Credits: Instagram)

Maghi Ganesh Jayanti 2020: यूं तो हर माह गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व श्रीगणेश जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. मगर ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि श्रीगणेश जी के अवतरण दिवस को ही गणेश जी (Lord Ganesha) के जन्म दिन के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है. सनातन धर्म के अनुसार गणेश जयंती माघ मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी के दिन मनाया जाता है. माघ मास के शुक्लपक्ष के दिन मुख्यतः महाराष्ट्र व कोंकण में भी इसी दिन गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) मनाया जाता है. देश के अन्य क्षेत्रों में भाद्रपद माह की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इसके अतिरिक्त, मध्याह्न व्यापिनी पूर्वविद्धा चतुर्थी को भी गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है. गणेशजी नाराज हो जायें तो विनाश निश्चित है.

गणेश जी के रौद्र रूप से बचें

गणेशजी के बारे में विख्यात है कि वे बहुत जल्दी अपने भक्त पर प्रसन्न होकर उसे मनचाहा वरदान दे देते हैं, लेकिन विद्वानों एवं ज्योतिषियों का कहना है कि गणेशजी जितनी जल्दी प्रसन्न होते हैं, जरा सी गलती होने पर उनका क्रोध विनाश को भीआमंत्रण देता है. अगर आप गणेशजी की पूजा-अर्चना कर रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उन्हें प्रसन्न करने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं. यह भी पढ़ें: Maghi Ganesh Jayanti 2020: सबसे पहले इस रूप में हुआ था गणपति का प्राकट्य, सिद्धिविनायक मंदिर में माघी गणेश जयंती पर होता है विशेष महोत्सव

ऐसा करें

  • मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश अपनी मां पार्वती एवं पिता शिव जी से बहुत स्नेह करते हैं, इसलिए गणेश जयंती पर उनकी पूजा करते समय शिव एवं पार्वती जी की भी पूजा अवश्य करें.
  • घर में श्रीगणेशजी का पूजन कर रहे हैं तो ध्यान रखें बाईं ओर सूंढ़ वाले गणेशजी का ही पूजन करें. कहा जाता है कि दाईं ओर सूँड़वाले गणेश की पूजा करने से वे भयंकर रूप से क्रोधित हो सकते हैं. इसलिए अगर ऐसी प्रतिमा उपलब्ध नहीं हो तो सुपारी की पूजा कर लें. ध्यान रहे सुपारी को भी श्रीगणेश जी का प्रतीक माना जाता है.
  • गणेश जंयती के दिन गणेश की पूजा करते हुए पीले अथवा हरे रंग के वस्त्र ही धारण करना ज्यादा श्रेयस्कर माना जाता है.
  • गणेश जंयती के अवसर पर श्रीगणेशजी की पूजा करते समय तिल और गुड़ से बना प्रसाद ही चढ़ाना चाहिए.
  • गणेश जयंती के दिन गणेशजी की बाईं ओर सूंड वाली प्रतिमा का पूजा करना काफी शुभ माना जाता है.
  • चूंकि गणेशजी को दूर्वा और मोदक बहुत प्रिय है, इसलिए गणेश जंयती पर श्रीगणेश को दूर्वा अर्पित करने के साथ भोग में मोदक अवश्य अर्पित करने चाहिए.
  • इस दिन भगवान गणेश की पूजा सम्पन्न होने के बाद गाय को भोजन अवश्य कराएं. मान्यता है कि इससे श्रीगणेश जी का पूरा आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा.
  • गणेश जयंती पर उनकी पूजा करते हुए लाल रंग के फूल और लाल चंदन अवश्य चढ़ाना चाहिए.
  • अगर आप गणेशजी की जयंती मना रहे हैं तो इस रात्रि जल्दी नहीं सोना चाहिए. इस रात्रि जागरण करना श्रेयस्कर होता है.
  • श्रीगणेश जी की पूजा और जन्मोत्सव मनाने के बाद गरीबों को वस्त्र एवं मुद्रा का दान अवश्य देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आपको सुख, शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति होगी. यह भी पढ़ें: Ganesh Jayanti 2020 Wishes: इन भक्तिमय हिंदी Messages, Greetings, SMS, GIF, Images, WhatsApp Stickers, Facebook Status और वॉलपेपर्स के जरिए दें प्रियजनों को माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं

ऐसा करने से बचें

  • गणेश जंयती पर चंद्र-दर्शन से बचें. मान्यता है कि इस दिन शापवश होने के कारण चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिए, वरना आप पर किसी भी तरह का कलंक लग सकता है.
  • इस दिन अगर आप व्रत हैं तो जमीन के भीतर उगने वाला कोई फल अथवा सब्जी मूली, शकरकंद, चुकंदर इत्यादि नहीं खाना चाहिए. भूलवश भी इन चीजों का सेवन करने से आर्थिक विपन्नता आप पर आ सकती है.
  • इस पर्व पर गणेशजी की प्रतिमा इस अवस्था में रखें कि आपकी नजर उनकी पीठ पर नहीं पड़े. ऐसा करने वाला किसी भी आकस्मिक परेशानियों से घिर सकता है.
  • गणेशजी को तुलसी का पत्ता भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए. अन्यथा उनके कोप का भाजन आप बन सकते हैं, जो किसी भी सूरत में आपके लिए हितकारी नहीं होगा.
  • अगर आप गणेश जंयती मना रहे हैं तो संयमित एवं सात्विक भोजन ही करें. मद्यपान अथवा मांसाहार से जितना दूर रहेंगे, श्रीगणेश की कृपा आप पर बनी रहेगी.
  • श्रीगणेश जी की जयंती मनाते समय पूरे दिन घर का माहौल खुशनुमा रखें. श्रीगणेश जी को क्लेश एवं मिथ्यारोपण किंचित पसंद नहीं. लिहाजा घर में अच्छा महौल बनाएं. गलती से भी ऐसा करने से रिद्धि और सिद्धि हमेशा के लिए आपसे नाराज हो सकती हैं.
  • गणेश जंयती के दिन काले रंग के वस्त्र धारण करने से बचें. अगर आप फैशन के अनुरूप काला वस्त्र धारण करते हैं आपका संपूर्ण जीवन क्लेश एवं अभाव में गुजरेगा.
  • गणेश जंयती के दिन आपको किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण का भी अपमान नहीं करना चाहिए.
  • गणेश जयंती के दिन किसी भी मासूम पशु अथवा पक्षियों की हत्या से बचें. ऐसा करने से आपके घर से सुख-चैन अथवा खुशहाली हमेशा के लिए छिन सकती है. यह भी पढ़ें: Maghi Ganesh Jayanti 2020 Messages: माघी गणेश जयंती के शुभ अवसर पर भेजें ये हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, Wallpapers, Photo SMS, GIF और दें अपनों को इस पर्व की शुभकामनाएं

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.