Maghi Ganesh Jayanti 2020 Messages In Hindi: भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र भगवान गणेश (Lord Ganesha) के भक्तों के लिए आज बेहद खास दिन है, क्योंकि आज माघी गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को माघी गणेश जयंती मनाई जाती है. खासकर महाराष्ट्र में इस पर्व की अनोखी छटा देखने को मिलती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था. माघी गणेश जयंती पर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhi Vinayak Temple) में विशेष आयोजन किया जाता है और गणेश जयंती को खास तरीके से मनाया जाता है. अग्नि पुराण के अनुसार, मोक्ष प्राप्ति की चाह रखने वालों को इस दिन व्रत रखकर विधि-विधान से भगवान गणेश का पूजन करना चाहिए.
गणेश जयंती का शुभ अवसर हो और आप अपने दोस्तों या प्रियजनों को इस पर्व की बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. भगवान गणेश के इन प्यारे मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, जीआईएफ, विशेज और वॉलपेपर्स को सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रियजनों तक भेजकर माघी गणेश जयंती की प्यार भरी शुभकामनाएं दें और अपनों के लिए इस पर्व को और भी खास बनाएं.
1- भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आए कोई गम.
हैप्पी माघी गणेश जयंती यह भी पढ़ें: Ganesh Jayanti 2020 Wishes: इन भक्तिमय हिंदी Messages, Greetings, SMS, GIF, Images, WhatsApp Stickers, Facebook Status और वॉलपेपर्स के जरिए दें प्रियजनों को माघी गणेश जयंती की शुभकामनाएं
2- गणपति का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से,
मंगल फिर हर काम हो.
हैप्पी माघी गणेश जयंती
3- मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आंखों में तेरी सुंगर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत.
हैप्पी माघी गणेश जयंती
4- सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया.
हैप्पी माघी गणेश जयंती
5- जमीन पर आकाश झूम के बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना है,
आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे.
हैप्पी माघी गणेश जयंती यह भी पढ़ें: Maghi Ganesh Jayanti 2020 Recipes: माघी गणेश जयंती पर बाप्पा को अर्पित करें स्वादिष्ट भोग, देखें मोदक से पूरन पोली बनाने तक की आसान रेसिपी
गौरतलब है कि दक्षिण भारत में माघ शुक्ल की गणेश चतुर्थी को तिल कुंड चतुर्थी या माघ विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान गणेश की तरंगे पृथ्वी पर आई थीं, इसलिए इस दिन को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन गणपति बाप्पा की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. उन्हें पूजन के दौरान दूर्वा अर्पित किया जाता है. इसके साथ ही मोदक और लड्डुओं का भोग लगाया जाता है. माना जाता है कि माघी गणेश जयंती का व्रत रखने से व्यक्ति जीवन से सभी संकट दूर होते हैं.