13 Oct, 21:41 (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया.

13 Oct, 21:39 (IST)

देहरादून में CM मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने चांद देखकर अपना व्रत तोड़ा. दोनों की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.

13 Oct, 21:08 (IST)

राजधानी दिल्ली में चांद नजर आ गया है. चांद निकलने के बाद महिलाओं ने अपना व्रत पानी पीकर तोड़ा.

13 Oct, 21:00 (IST)

दिल्ली: भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन ने अपने घर में करवा चौथ का त्योहार मनाया. ANI ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

13 Oct, 20:58 (IST)

13 Oct, 20:57 (IST)

चंडीगढ़ में चांद नजर आ गया है. चांद के दर्शन के साथ महिलाएं अपना व्रत खोल रही हैं.

13 Oct, 20:57 (IST)

चंडीगढ़ में चांद नजर आ गया है. चांद के दर्शन के साथ महिलाएं अपना व्रत खोल रही हैं.

13 Oct, 19:35 (IST)

मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी और अन्य अभिनेता अनिल कपूर के घर करवाचौथ समारोह के लिए पहुंची.

13 Oct, 19:32 (IST)
13 Oct, 19:10 (IST)

मुंबई में बारिश रूक गई है. ऐसा लगता है कि मुंबई में अभी के लिए आसमान साफ ​​है और उम्मीद है कि  चांद रात 8.48 बजे के आसपास दिखेगा.

Load More

आज देशभर में सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का त्योहार मना रही हैं. इस त्योहार में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है. सुहागिन महिलाएं करवाचौथ के दिन निर्जला व्रत यानी बिना कुछ खाए और पानी पाई दिन भर व्रत रखती हैं, और करवा माता की पूजा करती हैं. रात में आसमान में चांद देखने और उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही वो व्रत खोलती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति दीर्घायु होता है और वैवाहिक जीवन सुखमय होता है.

हिंदू पंचाग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवाचौथ का त्योहार मनाया जाता है. कई शहरों में इस बार करवाचौथ पर चांद के दर्शन देर से हो सकते हैं. करवाचौथ में चांद बारिश और बादलों के चलते देर हो सकती है. मुंबई, दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है. कई शहरों में महिलाओं को चांद के दर्शन के लिए धैर्यपूर्वक इंतजार करना पड़ सकता है.

गूगल पर आज अधिकांश लोग यही सर्च कर रहे हैं कि उनके शहर में चांद कब निकलेगा. यहां हम आपके लिए कुछ बड़े शहरों की अपडेट लेकर आए हैं. यहां आप भारत भर के प्रमुख शहरों से बारिश के पूर्वानुमान और चांद दर्शन के समय पर नवीनतम समाचार अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.