Holi 2020: कोरोना संक्रमण से रहें सुरक्षित, घर पर बनाएं आकर्षक रंग, लें होली का भरपूर आनंद
हैप्पी होली (File Image)

Happy Holi 2020: चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना की दहशत अभी कायम है. हाथों के स्पर्श से फैल रही यह संक्रामक बीमारी आपकी होली को बदरंग न कर दे, और आप होली के रंगों का भरपूर लुत्फ भी उठाएं, इसके लिए हम आपको घर पर ही हर्बल चटखीले रंग बनाने का तरीका बतला रहे हैं. प्रकृति से तैयार रंग आपकी त्वचा की तो सुरक्षा करते ही हैं साथ ही रंगों की होली की भरपूर मस्ती भी देते हैं. और केमिकल कलर्स से होनेवाली घातक परिणामों से भी छुटकारा दिलायेंगे. आइये जानें भिन्न-भिन्न रंगों को कैसे बनाएं.

* गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को उबालें. इसमें लाल रंग के एसेंश तीन बूंदें मिलाएं. अब इसे ठंडा करके इसे एक बाल्टी पानी में मिला दें. रंग को खुशबूदार बनाने के लिए इसमें गुलाब जल भी डाल सकते हैं.

* दो किलो टेशू के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर रखें. अगले दिन इसे लगभग तीस लीटर पानी में घोलकर चाहे तो फूलों को छानकर अलग कर दे. इससे आपको केसरिया रंग प्राप्त होगा.

* सूखा लाल चंदन पाउडर लाल गुलाब की तरह इस्तेमाल किया जा सकता. इससे सुर्ख लाल रंग तैयार होता है और त्वचा के लिए भी अच्छा होता है.

* जासवंती के फूलों को सुखाकर उसका पाउडर बनाएं. इससे आप लाल रंग प्राप्त कर सकते हैं.

* दो छोटे चम्मच लाल चंदन के पाउडर को पांच लीटर पानी में डालकर उबालें. इसें 20 लीटर पानी और डालकर चटख लाल रंग प्राप्त करें.

* अनार के छिलकों को एक दिन पूर्व पानी में उबालकर लाल रंग बनाएं, और होली के दिन इसे सादे पानी में मिला लें.

* सूखे मेहंदी पाउडर से हरा प्राप्त किया जा सकता है. लेकिन इसका प्रयोग चेहरे पर न करें, इससे चेहरे का रंग छुड़ाने में तीन-चार दिन लगता है. बेहतर होगा इसे बालों पर लगाएं.

* गुलमोहर की पत्तियों को सुखाकर महीन पाउडर की तरह पीस लें. यह आपको आकर्षक हरा रंग देता है.

* बुरांस के फूलों को रात भर पानी में भिगोकर भी लाल रंग बनाया जा सकता है. हालांकि यह आसानी से उपलब्ध नहीं होता. क्योंकि बुरांस पहाड़ी फूल होता है.

* दो चम्मच मेहंदी पाउडर को एक लीटर पानी में मिलाकर अच्छी तरह से घोलें. अब इसमें पालक धनिया और पुदीने की पत्तियों का पेस्ट बनाकर घोल लें. आपका हरा रंग तैयार है. आप चाहें तो छानकर इसका प्रयोग कर सकते हैं.

* दो चुकंदर को मिक्सी में बारीक पीस कर एक लीटर पानी में भिगो दें. बहुत ही अच्छा गुलाबी रंग तैयार हो जायेगा. अगर इसे एक दिन पूर्व ही भिगो लें तो गहरा गुलाबी रंग आपको मिलेगा.

* एक चुटकी चंदन पाउडर को एक लीटर पानी में भिगो देंने से नारंगी रंग तैयार होता है.

* जामुन को बारीक पीसकर पानी में मिला लें. इससे बहुत ही सुंदर बैंगनी रंग तैयार हो जायेगा.

* गेंदा और पीले सेवंती के फूलों की पंखुड़ियों को एक सप्ताह पूर्व छांव में सुखाकर महीन पीस लें. इससे पीला रंग प्राप्त होता है.

* एक चम्मच हल्दी पाउडर को दो लीटर पानी में अच्छी तरह से घोल लें. पीला रंग आपको प्राप्त होगा. इसे उबाल लेंगे तो गहरा पीली रंग मिलेगा.

* पचास गेंदे के फूलों को दो लीटर पानी में मिलाकर रात भर भीगने दें. सुबह तक बहुत ही खूबसूरत पीला रंग तैयार हो जायेगा.