Sawan Shivratri 2019 Wishes and Messages: सावन का महीना (Sawan month) भगवान शिव (Lord Shiva) को बेहद प्रिय है और इस महीने को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस महीने में जो भी सच्ची निष्ठा और भक्ति से भगवान शिव की आराधना करता है, महादेव (Mahadev) उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. वैसे तो सावन का हर एक दिन बहुत खास होता है, लेकिन सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का बहुत महत्व बताया जाता है. इस दिन भगवान शिव की भक्ति और उनकी पूजा-अर्चना करने पर भोलेनाथ बेहद प्रसन्न होते हैं. वैसे तो हर महीने में कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन सावन महीने में पड़नेवाली शिवरात्रि को श्रावणी शिवरात्रि (Shravani Shivratri) कहा जाता है.
इस बार सावन शिवरात्रि का पावन पर्व 30 जुलाई 2019 को मनाया जा रहा है. बेशक सावन शिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए बहुत ही खास दिन है और ऐसे शुभ अवसर पर भक्त एक-दूसरे को बधाई जरूर देते हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, प्रियजनों और रिश्तेदारों को ये शानदार WhatsApp Sticker, Facebook Greetings, GIF Images, HD Wallpapers भेजकर सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कण-कण में शिव हैं,
हर जगह में शिव हैं,
पर प्राणी के हृदय में शिव हैं,
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Shravan 2019: नंदी बैल कैसे बनें भगवान शिव की सवारी, जानिए इससे जुड़ी यह अनोखी पौराणिक गाथा
2- ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं.
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूं.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
3- ना कोई चिंता, ना ही कोई भय,
जब साथ में हों डमरू वाले,
त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
4- भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो,
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है सावन की शिवरात्रि,
आज मुझे भोले के गीत गाने दो.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं
5- बाबा ने जिस पर भी डाली अपनी छाया,
रातो-रात उसकी किस्मत की पलट गई काया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने ना पाया.
सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Shravan 2019: सावन में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आजमाएं ये दमदार उपाय, जीवन की सभी परेशानियां होंगी दूर
गौरतलब है कि सावन शिवरात्रि का खास महत्व इसलिए भी है, क्योंकि यह भगवान शिव के प्रिय सावन महीने में आती है. इस दिन कांवड़ यात्रा समाप्त कर तमाम शिवभक्त शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित करते हैं. भक्त इस दिन व्रत रखते हैं और विधि-विधान से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं.