Google 23rd Birthday Doodle: गूगल सेलिब्रेट कर रहा है अपना 23वां जन्मदिन, बनाया ये शानदार बर्थडे केक डूडल
गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Google 23rd Birthday Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Search Engine Google) आज अपना 23वां जन्मदिन (Google 23rd Birthday) मना रहा है. गूगल अपने इस स्पेशल दिन को खास बर्थडे केक डूडल (Birthday Cake Doodle) के जरिए सेलिब्रेट कर रहा है. डूडल ने अपने 23वें जन्मदिन पर अपने होमपेज पर खास डूडल बनाया है. डूडल में गूगल (Google Doodle) ने एक केक बनाया है, जिसके ऊपर 23 लिखा हुआ है, गूगल के लेटर्स में L के स्थान पर बर्थडे कैंडल लगा है. बर्थडे केक वाले इस शानदार एनिमेटेड डूडल के जरिए गूगल इस दिन का जश्न मना रहा है. बता दें कि पहले गूगल का जन्मदिन अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता था, लेकिन अब 27 सितंबर को गूगल अपना बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebration) करता है.

सबसे पहले गूगल ने अपना जन्मदिन साल 2005 में 7 सितंबर को मनाया था, जिसके बाद 8 सितंबर और 26 सितंबर को गूगल ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. हालांकि 27 सितंबर को कंपनी ने अपने सर्च इंजिन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किया था, इसलिए गूगल ने इस दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: Michiyo Tsujimura Google Doodle: जापानी साइंटिस्ट मिशियो सुजिमुरा का जन्मदिन, गूगल ने ग्रीन टी पर खोज करने वाली वैज्ञानिक पर खास डूडल किया समर्पित

सर्च इंजिन गूगल की स्थापना साल 1998 में कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्रों लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने की थी. गूगल को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने से पहले दोनों ने इसका नाम Backrub रखा था. सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज द्वारा स्थापित गूगल विश्व स्तर पर सबसे व्यापक तौर पर उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजिन है. वर्तमान में सुंदर पिचई इसके सीईओ हैं और उन्होंने 24 अक्टूबर 2015 को इसका पदभार संभाला था. गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजिन गूगल में लोग 100 से ज्यादा भाषाओं में सर्च कर सकते हैं.