Gangaur 2022 Messages: हैप्पी गणगौर तीज! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, Quotes और HD Images
गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

Gangaur Teej 2022 Messages in Hindi: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सुहागन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए गणगौर पूजा (Gangaur Puja) करती हैं. यह व्रत भगवान शिव (Bhagwann Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) को समर्पित है, इसलिए इसे गणगौर तीज (Gangaur Teej) के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) को तृतीया तिथि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आज यानी 24 मार्च 2023 को गणगौर तीज का यह त्योहार मनाया जा रहा है. दरअसल, गणगौर दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसके अनुसार गण का अर्थ शिव और गौर का अर्थ पार्वती है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन माता पार्वती सोलह श्रृंगार करके सौभाग्यवती महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देने के लिए निकली थीं, इसलिए इस दिन महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा कर पति की दीर्घायु और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं.

गणगौर तीज राजस्थान का मुख्य पर्व है, लेकिन इसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरिणाया और गुजरात जैसे राज्यों में भी मनाया जाता है. होली के दिन से शुरु होकर यह पर्व करीब 16 दिनों तक चलता है और चैत्र शुक्ल तृतीया के दिन गणगौर तीज व्रत के साथ समापन होता है. इस अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स एचडी इमेजेस को भेजकर हैप्पी गणगौर तीज कह सकते हैं.

1- मेहंदी का खुशबू,

पिया का प्यार,

चांद का इंतजार,

हो उसका जल्दी दीदार.

हैप्पी गणगौर

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

2- ऊंचो चोड्यो चोखण नो जल,

जमुना रो नीर मंगावो जी राज,

जखे ईश्वर तापेड़ियां बाकी राण्या ने गौर पूजाओ जी राज,

गौर पूजन ता लूकेबे शायह या जोड़ी अबछल रखो जी राज,

सदाचल राखो जी राज...

हैप्पी गणगौर

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

3- चंदन की खुशबू,

फागुन की बहार,

आप सभी को मुबारक हो,

गणगौर का त्योहार...

हैप्पी गणगौर

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

4- रहे सदा माता गौरा और शिव जी का साथ,

कोई भी दुश्मन जीवन में ना कर पाए आघात,

गणगौर पर मेरी शुभकामनाएं आपके लिए.

हैप्पी गणगौर

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

5- गणगौर के पर्व पर आपका जीवन खुशियों से भर जाए,

यही मनोकामना करते हैं शिव-पार्वती से,

हर संकट हर दुख दर्द,

इस गणगौर पर दूर हो जाए.

हैप्पी गणगौर

गणगौर 2023 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और मिट्टी से बने गणगौर की विधि-विधान से पूजा की जाती है. इसके अगले दिन मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने वाली विवाहित महिलाओं को सुहाग की सामग्री बांटनी चाहिए, इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. सुहागन महिलाओं के अलावा अच्छे वर की कामना से कुंवारी लड़कियां भी गणगौर तीज व्रत को करती हैं.