Bollywood Movies Releasing January 2025: 'इमरजेंसी' से लेकर 'देवा' तक, जनवरी 2025 में रिलीज़ होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की पूरी सूची
Emergency, Deva - Kangana Ranaut, Shahid Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Bollywood Movies Releasing January 2025: जनवरी 2025 का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने कई बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्में रिलीज़ हो रही हैं. यह फिल्में एक्शन, रोमांस और थ्रिल से भरपूर हैं, जो दर्शकों को रोमांचित करेंगी. शाहिद कपूर की 'देवा', कंगना रनौत की 'इमरजेंसी', अजय देवगन की 'आज़ाद', अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' और सोनू सूद की 'फतेह' और विनीत कुमार की मैच फिक्सिंग जैसी फिल्में इस महीने की मुख्य आकर्षण हैं. अगर आप भी नई कहानियों और बड़े सितारों की फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो जनवरी 2025 का यह महीना आपके लिए खास होगा. आइए, इन फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं.

‘फतेह’ - 10 जनवरी

‘फतेह’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म सोनू सूद के निर्देशन में पहली बार बनाई गई है. कहानी एक पूर्व गैंगस्टर की है जिसे जैकलीन नाम की एक लड़की की सुरक्षा के लिए हायर किया जाता है. अपने सभी हुनर का इस्तेमाल करते हुए वह न केवल उसे सुरक्षित रखने की कोशिश करता है बल्कि उसके खिलाफ हो रही साजिशों का सच भी जानने का प्रयास करता है.

Fateh - Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

'मैच फिक्सिंग' - 10 जनवरी

'मैच फिक्सिंग' में 'मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार सिंह, अनुजा साठे और मनोज जोशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म को Kedaar Gaekwad ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में राजनीति की एक अलग सूरत देखने मिलेगी. यह फिल्म कंवर खटाना द्वारा लिखित पुस्तक 'द गेम बिहाइंड सैफरन टेरर' पर आधारित है. जोकि 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

‘इमरजेंसी’ - 17 जनवरी

‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जो 1975 में घटित सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह फिल्म इंदिरा गांधी के नेतृत्व में देश में लागू आपातकाल और उससे जुड़े राजनीतिक और सामाजिक घटनाक्रम को दिखाती है. फिल्म में कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म उन लोगों को आकर्षित करेगी जो राजनीति और नैतिकता को चुनौती देने वाली कहानियों को पसंद करते हैं.

Emergency - Zee Studios (Photo Credits: Youtube)

‘आज़ाद’ - 17 जनवरी

‘आज़ाद’ में अजय देवगन, राशा ठडानी, आमन देवगन, डायना पेंटी, मोहित मलिक और पियूष मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी एक स्थिर लड़के और एक साहसी घोड़े ‘आज़ाद’ की दोस्ती पर आधारित है. यह कहानी आज़ादी की लड़ाई के दौरान उनकी यात्रा और साहस को दिखाती है.

Azaad Trailer - RSVP Movies (Photo Credits: Youtube)

‘स्काई फोर्स’ - 24 जनवरी

‘स्काई फोर्स’ एक हवाई एक्शन फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार, निम्रत कौर, सारा अली खान और वीर पहारिया मुख्य किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सरगोधा एयरबेस पर किए गए भारत के पहले हवाई हमले पर आधारित है.

Sky Force Trailer (Photo Credits: Instagram)

‘देवा’ - 31 जनवरी

‘देवा’ के साथ लेखक बॉबी-संजय और निर्देशक रोशन एंड्रयूज हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रख रहे हैं. शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी फिल्म के मुख्य किरदार हैं. कहानी एक प्रतिभाशाली लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच के दौरान धोखे और साजिशों के जाल को उजागर करता है.

Deva - Shahid Kapoor (Photo Credits: Instagram)

जनवरी 2025 में रिलीज़ होने वाली इन फिल्मों के साथ दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन का डोज़ तैयार है. चाहे वह एक्शन हो, रोमांस या थ्रिल, हर तरह के फिल्म प्रेमियों के लिए कुछ न कुछ खास है.